Advertisement

'स्टील के गिलास में व्हिस्की पीती थीं हीरोइन्स, मैंने खुले में स्मोक किया', सांवली रंगत पर अनु अग्रवाल का छलका दर्द, बोलीं- मेकअप से करते थे गोरा

अनु अग्रवाल ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि जब उन्होंने इंडिया में काम करना शुरू किया तो उन्हें अपने स्किन कलर पर गर्व था. उन्होंने अपनी सांवली रंगत पर कभी शर्म नहीं की. लेकिन जब कोई शूट के दौरान उनको मेकअप से गोरा दिखाने की कोशिश करता था तो वो वहां से भाग जाती थीं

अनु अग्रवाल अनु अग्रवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

आशिकी फिल्म में काम करके अनु अग्रवाल रातोंरात सेंसेशनल स्टार बन गई थीं. अनु अग्रवाल का लुक्स से लेकर उनका बोल्ड अवतार तक चर्चा में रहता था. फिल्मों में आने से पहले अनु अग्रवाल एक पॉपुलर मॉडल भी थीं. वो पेरिस में मॉडलिंग प्रोजेक्ट करती थीं. लेकिन फिर इंडिया आकर उन्होंने फिल्मों में अपना लक आजमाया और हिट साबित हुईं. लेकिन उनकी जर्नी काफी मुश्किल गुजरी. इस बारे में एक्ट्रेस ने अब कई राज खोले हैं. 

Advertisement

अनु की सांवली रंगत से लोगों को थी परेशानी

अनु अग्रवाल ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि जब उन्होंने इंडिया में काम करना शुरू किया तो उन्हें अपने स्किन कलर पर गर्व था. उन्होंने अपनी सांवली रंगत पर कभी शर्म नहीं की. लेकिन जब कोई शूट के दौरान उनको मेकअप से गोरा दिखाने की कोशिश करता था तो वो वहां से भाग जाती थीं.

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने अपना दर्द बयां किया. एक्ट्रेस ने कहा- मेरे शूट में उन्होंने मुझे सफेद करने की कोशिश की. ऐसे में मैं शूट से भाग जाती थी, तो वो लोग कहते थे-अरे मैडम सेट तैयार है, सब लोग खड़े हैं वहां पर, कैमरा तैयार है. मैं भी उन्हें पलटकर जवाब देती थी- अगर आपको गोरी लड़की चाहिए थी तो इतनी गोरी मॉडल्स हैं, उन्हें ले लेते. मुझे क्यों लिया? अगर मुझे लिया है, तो फिर मैं जैसी हूं मुझे वैसे ही एक्सेप्ट करो. मुझे लेने के बाद आप मुझे गोरा दिखाने की कोशिश नहीं कर सकते हैं. ये कहकर मैं चली जाती थी. 

Advertisement

खुले में स्मोक करती थीं अनु

अनु ने कहा कि उनकी जिंदगी काफी स्थिर थी. उन्होंने बताया कि वो ओपनली स्मोक करती थीं. अनु को ऐसा करते देख लोगों ने उन्हें बताया कि उस समय की दूसरी एक्ट्रेसेस स्टील के गिलास में व्हिस्की पीती थीं, ताकि कोई देख न सके. 

अनु अग्रवाल ने ये भी कहा कि जब किसी ने लिवइन रिलेशनशिप के बारे में सुना भी नहीं था, उस समय वो अपने पार्टनर के साथ लिवइन में रहती थीं. अनु ने कहा कि जब लोगों को उनके लिव इन रिलेशनशिप के बारे में पता चला तो हैरानी से धरती उनके पांव के नीचे से निकल जाती थी. लोग इतने हैरान होते कि वो यकीन नहीं कर पाते थे कि एक लड़की ऐसा कैसे कर सकती है. बिना शादी करे लड़के के साथ कैसे रह रही है. 

लेकिन अनु अग्रवाल ने कभी किसी की नहीं सुनी. उन्होंने हमेशा अपनी शर्तों पर अपनी जिंदगी गुजारी. आज भी फैंस उन्हें बेइंतहा प्यार करते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement