
2022 में रणवीर सिंह का एक न्यूड फोटोशूट काफी विवादित रहा था. इसे लेकर इतनी बहस हुई कि अपने आप में ये फोटोशूट एक राष्ट्रीय मुद्दा सा बन गया था. अब 'आशिकी' फेम एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने रणवीर के इस फोटोशूट को डिफेंड किया है. अनु ने 1994 में आई अपनी शॉर्ट फिल्म 'द क्लाउड डोर' में टॉपलेस सीन देने पर भी बात की.
उन्होंने कहा कि ये बात सिर्फ कपड़े उतारने की नहीं है. लेकिन इस तरह की चीजों से आदमी के बैरियर टूटते हैं और बतौर एक्टर उनकी रेंज बहुत बढ़ जाती है.
जब स्क्रिप्ट में बताए बिना रखा गया अनु का टॉपलेस सीन
बॉलीवुड बबल से बात के साथ इंटरव्यू में अनु ने अपने इंटरव्यू पर बात की और कहा कि उन्हें पहले नहीं बताया गया था कि फिल्म में ऐसा कोई सीन है. अनु ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि ऐसा कुछ होने वाला है. जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी थी, तो ये नहीं था स्क्रिप्ट में. उसके बाद जब हम शूटिंग कर रहे थे, शूटिंग पूरी हो गई थी, 30 दिन का शूट था और 29वें दिन उन्होंने आकर मुझसे कहा कि ये एक नाईट शूट है और इसमें... (आपको टॉपलेस होना होगा). मैंने कहा 'क्या मतलब है आपका?' मैंने कहा कि स्क्रिप्ट में तो था नहीं ये. इसलिए मैं ये सीन नहीं करूंगी.'
ऐसा नहीं था कि अनु वो सीन कर नहीं सकती थीं या कोई और कारण रहा हो, लेकिन उनकी दिक्कत ये थी कि 'तुमने मुझे बताया क्यों नहीं?' उन्होंने बताया कि वो लोग नीमराणा में सारी शूटिंग करके मुंबई वापस आ गए घर.
अनु ने आगे बताया, 'फिर एक महीने बाद, मैं खुद से सवाल कर रही थी कि 'तुम अपने को एक्टर बनती हो और तुमने मना कर दिया ये सीन.' फिर मुझे लगा कि ये अनएथिकल है, जब स्क्रिप्ट सुनाई गई तब बताया जाना चाहिए था. मैं करती या नहीं, ये मेरी चॉइस होती. पब्लिक में टॉपलेस होना, ये कोई ऐसी चीज नहीं थी जो कोई रोज करता हो.'
अनु ने बताया कि उनकी जर्मन प्रोड्यूसर ने 12 देशों में जाकर ये स्क्रिप्ट दी थी और कहा था कि इसमें से 3 को वो कान्स में भेजेंगी. उनके डायरेक्टर ने उन्हें आकर कहा कि उनकी फिल्म सेलेक्ट हो जाएगी लेकिन प्रोड्यूसर की डिमांड है कि ये टॉपलेस सीन होने पर ही इल्म आगे जाएगी. . अनु ने बताया कि उन्होंने इस सीन को एक्ट्रेस के लिए चैलेंज के तौर पर लिया, लेकिन प्रोड्यूसर के एथिक्स से उन्हें अच्छा नहीं लगा.
अनु ने बताया कि उनका परिवार उनके इस सीन को लेकर बहुत सपोर्टिव था. बल्कि उन्होंने सबसे पहले ये सीन अपनी मां को दिखाया था, जिन्हें सीन पसंद आया था. अनु ने बताया, 'उन्होंने टॉपलेस होने पर तो ध्यान ही नहीं दिया. उन्होंने आर्ट देखी. उन्हें ये था कि सेट बहुत अच्छे हैं और कलर्स बहुत हैं. वो खुद भी आर्टिस्ट हैं.'
रणवीर के कंट्रोवर्शियल फोटोशूट पर बोलीं अनु अग्रवाल
जब रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि एक आदमी को, एक एक्टर को साहसी होना पड़ता है. क्योंकि नॉर्मली आदमी नहीं हो पाता है. एक्टर के तौर पर हम अपने बैरियर क्रॉस कर देते हैं ऐसी चीजों से.'
उन्होंने कहा कि बात सिर्फ टॉपलेस होने की या न्यूड होने की नहीं है. अगर कोई बड़ी रियलिटी से कैमरे के सामने रो रहा है तो भी, क्योंकि लोग रो नहीं पाते हैं कैमरे के आगे. अगर कोई अपने बैरियर्स क्रॉस कर लेता है तो ये एक एक्टर के तौर पर उनकी रेंज बहुत बड़ी कर देता है.