
भाबीजी घर पर हैं के विभूति नारायण मिश्रा उर्फ एक्टर आसिफ शेख घर-घर में फेमस हैं. आसिफ शेख इन दिनों अपने इंटरव्यू के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. अब उन्होंने बताया है कि अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वालीं बिग बॉस एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के शो छोड़ने पर क्या हुआ था. शिल्पा शिंदे ने भाबी जी घर पर है जो को काफी विवादों में फंसने के बाद अलविदा कह दिया था. इस बारे में आसिफ शेख ने एक इंटरव्यू में बात की.
शिल्पा के जाने के बाद लगा था झटका?
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक बातचीत में आसिफ शेख ने कहा, 'जब शिल्पा ने शो छोड़ने का फैसला किया, तो हमारे शो को बहुत बड़ा झटका लगा था. लेकिन आपको यह याद रखना होगा कि यह शो सिर्फ एक व्यक्ति की वजह से नहीं चलाया जा सकता है. खासकर मेरा मानना है कि टेलीविजन इंडस्ट्री में तो ये नहीं हो सकता है.'
आसिफ ने आगे कहा, 'उनके शो छोड़ देने के बाद हम इस बात के लिए तैयार थे कि हमारी टीआरपी में गिरावट आएगी, क्योंकि उनकी अपनी बड़ी फैन फॉलोइंग थी. वह बहुत अच्छा काम कर रही थीं लेकिन हमने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत की. फिर हम शो को दोबारा पटरी पर लाए. हमें पता था कि हमें ऐसे कमेंट देखने को मिलेंगे जिनमें लिखा होगा - ओह हम शिल्पा के लिए शो देखेंगे, अब वह चली गई है, हम इसे नहीं देखते. आखिरकार, ऐसा नहीं हुआ.'
शादी की फेक खबरों से परेशान हुए पाकिस्तानी एक्टर, बोले- मेरी अब तक 4 शादियां करा दीं
दर्शकों को चाहिए ह्यूमर
अपनी बात के अंत में आसिफ शेख ने कहा, 'जब भी कोई शो देख रहा होता है तो वह इसे ह्यूमर या एंटरटेनमेंट के लिए देखता है. अगर उन्हें अभी भी ह्यूमर मिलता है तो वे इसे देखना जारी रखेंगे. बेशक दर्शकों ने उन्हें कुछ समय के लिए याद किया, लेकिन उन्होंने फिर से इसका आनंद लेना शुरू कर दिया. जब शुभांगी अत्रे ने शो में एंट्री की तो उन्होंने सब पिक अप किया और इसे इतनी अच्छी तरह से किया कि अब इस शो में ये उनका पांचवां साल है.'
मालूम हो कि आसिफ शेख पिछले 6 साल से विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाते आ रहे हैं. उनके साथ शो में रोहिताश गौड़ भी हैं, जो मनमोहन तिवारी का रोल निभाते हैं. इस साल शो में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने भी शो को अलविदा कह दिया, जिसके बाद नेहा पेंडसे ने उनकी जगह ली.