
एक्टर आयुष शर्मा, सलमान खान की बहन अर्पिता के पति भी हैं. उनकी नई फिल्म 'रुसलान' थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में वो धुआंधार एक्शन करते नजर आ रहे हैं. ये आयुष की पहली फिल्म है जिसका सलमान खान से कनेक्शन नहीं है. आयुष ने सलमान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'लवयात्री' में बॉलीवुड डेब्यू किया था और उनकी दूसरी फिल्म 'अंतिम' भी सलमान ने ही प्रोड्यूस की थी.
'अंतिम' में सलमान खुद भी आयुष शर्मा के साथ फिल्म में नजर आए थे. अब रुसलान ने बताया है कि कसे सोशल मीडिया ने ये नैरेटिव बना दिया था कि उन्होंने बॉलीवुड में ब्रेक के लिए सलमान की बहन से शादी की थी.
अर्पिता से शादी पर बोले आयुष
सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में आयुष ने बताया कि अक्सर उनपर ये आरोप लगाया जाता है कि उन्होंने बॉलीवुड में नाम बनाने के लिए अर्पिता से शादी की. आयुष ने कहा, 'लोगों को पता नहीं है कि जब मेरी शादी हुई, तब मैंने सलमान से कहा था कि मैं एक्टिंग नहीं करना चाहता. मैंने उन्हें कहा था- 'यकीन मानिए, मैं 300 ऑडिशन दे चुका हूं और उनमें से दो भी क्रैक नहीं कर पाया.' सलमान ने कहा- 'बेटा तुम्हारी ट्रेनिंग अच्छी नहीं हुई,मैं तुम्हें ट्रेन करूंगा.''
'लवयात्री' फेल होने पर रो पड़े थे आयुष
आयुष ने बातचीत में आगे बताया कि कैसे उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म, 'लवयात्री' के लिए सलमान से माफी मांगी थी. उन्होंने कहा, 'ये नैरेटिव क्रिएट कर दिया गया कि मैं अपने ब्रदर इन लॉ के पैसे बर्बाद कर रहा हूं. क्या मैं अपनी इनकम डिटेल्स शेयर कर दूं? जब सलमान ने मुझे 'लवयात्री' के वक्त कॉल किया तो मेरी आंखों में आंसू थे. मैंने कहा- 'सॉरी, मैंने आपके पैसे बर्बाद कर दिए'. जब अंतिम के डिजिटल राइट्स और सैटेलाईट राइट्स बिके, तब मुझे राहत मिली.'
सलमान हमेशा आयुष को प्रमोट करते आए हैं. इस बार जब आयुष, सलमान के प्रोडक्शन के बाहर फिल्म कर रहे हैं, तब भी वो फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर आयुष की फिल्म 'रुसलान' का ट्रेलर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, 'आयुष, 'रुसलान' में लगा हार्ड वर्क और डेडिकेशन नजर आ रहा है. चाहे कुछ भी हो जाए, अपना बेस्ट देते रहना. हार्ड वर्क हमेशा सफल होता है. गॉड ब्लेस यू और ऑल द बेस्ट.' आयुष की 'रुसलान' 26 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. उनके साथ फिल्म में सुश्री श्रेया मिश्रा, विद्या मालवदे और जगपति बाबू जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.