Advertisement

दुनिया के किसी कोने में रहें सलमान, एक मैसेज करो आ जाता है कॉल: Aayush Sharma

आयुष शर्मा ने सलमान खान से अपनी पहली मुलाकात को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, ''मुंबई आने से पहले मैंने रियल लाइफ में पहली बार जिस स्टार को देखा तो वो सलमान भाई थे. फिर मैं जब मुंबई आया तो शहर में आने के तीसरे दिन मैं जिस स्टार से मिला वो सलमान भाई थे. मुझे लगा कि मुझे हमेशा वो मिला हैं इसमें कोई तो बात है.''

आयुष शर्मा आयुष शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • आयुष शर्मा की हमेशा मदद करते हैं सलमान
  • कैसे हुई थी सलमान और आयुष की मुलाकात
  • फिल्मों में थे असिस्टेंट डायरेक्टर

आजतक एजेंडा 2021 में बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा पहुंचे. इस इवेंट के दौरान आयुष शर्मा ने मॉडरेटर श्वेता झा के साथ ढेरों बातचीत की. उन्होंने बताया कि कैसे वह एक्टर बनने से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर रहे हैं. आयुष सलमान खान की फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया करते थे. इसके बाद उन्हें एक्टर बनने का मौका मिला. सलमान खान के साथ अपने बॉन्ड के बारे में भी आयुष ने बात की. उन्होंने बताया कि कैसे सलमान उन्हें गाइड करते हैं और हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं. 

Advertisement

सलमान करते हैं हमेशा मदद

आयुष शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी अर्पिता खान शर्मा उनकी बड़ी क्रिटिक हैं, लेकिन कई बार वह उन्हें सलाह नहीं दे पाती हैं. ऐसे में सलमान खान बड़ी भूमिका निभाते हैं. आयुष बोले, ''अगर आपको जरूरत है तो सलमान भाई दुनिया के किसी भी कोने में हों आपके उन्हें मैसेज करने के पांच मिनट में वह कॉल करते हैं. वह हमेशा मेरी मदद करते हैं.''

19 साल की उम्र में टीवी एक्टर बनना चाहते थे आयुष शर्मा, हुए रिजेक्ट, ऐसे मिला एक्टर बनने का मौका

पहली बार जिस स्टार को देखा वो थे सलमान

आयुष शर्मा ने सलमान खान से अपनी पहली मुलाकात को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, ''मुंबई आने से पहले मैंने रियल लाइफ में पहली बार जिस स्टार को देखा तो वो सलमान भाई थे. फिर मैं जब मुंबई आया तो शहर में आने के तीसरे दिन मैं जिस स्टार से मिला वो सलमान भाई थे. मुझे लगा कि मुझे हमेशा वो मिला है इसमें कोई तो बात है.''

Advertisement

Aayush Sharma ने जब खरीदी गाड़ी, फैन्स बोले- Salman Khan ने दी होगी, एक्टर ने दिया जवाब

सलमान को देखकर पता चला एक्टर क्या होता है

आयुष ने आगे कहा, ''23 साल की उम्र में मेरी सलमान भाई से पहली बार मुलाकात हुई थी. हम 'बजरंगी भाईजान' फिल्म के लिए जैसलमेर में थे. मैं उस फिल्म में अस्सिटेंट डायरेक्टर था. तब मैंने सोचा था कि सलमान खान की जिंदगी कैसी है. फिर मैंने सलमान के होटल को देखा, उनके कमरे को देखा. सबकुछ एकदम सिंपल था. मैं बाहर आया और फिर मैंने उनसे पूछा कि आप सही में स्टार हो ना? तब मुझे समझ आया कि एक एक्टर जिंदगी मुश्किल होती है. एक्टर को शाम छह बजे के बाद भी काम करना होता है. मुझे बाद में पता चला कि सलमान खान ऑफ कैमरा कितना काम करते हैं ताकि वह ऑन स्क्रीन एफर्टलेस दिखें.'' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement