Advertisement

पत्नि ऐश्वर्या राय के शुक्रगुजार हैं अभिषेक बच्चन, कहा- उन्होंने शादी के बाद मुझे काम करने की इजाजत दी

पिछले कुछ सालों में अभिषेक बच्चन ने अलग-अलग तरह के रोल करके फैंस का दिल जीता है. इसलिये आज कल हर तरफ अभिषेक बच्चन की इतनी तारीफ हो रही है. हांलाकि, अभिषेक बच्चन इस तारीफ का असली हकदार पत्नि ऐश्वर्या राय बच्चन को मानते हैं.

ऐश्वर्या राय बच्चन - अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन - अभिषेक बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST
  • अभिषेक बच्चन ने की ऐश्वर्या की तारीफ
  • ऐश्वर्या की वजह से काम कर पा रहे हैं अभिषेक

अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म बॉब बिस्वास को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में अभिषेक एक किलर की भूमिका में हैं. फिल्म में अभिषेक बच्चन की दमदार एक्टिंग देखने के बाद हर कोई उनका कायल हो गया है. पिछले कुछ समय में अभिषेक ने अपने किरदारों के साथ एक्सपेरीमेंट किया है और सफल भी रहे. हाल ही में अभिषेक बच्चन से उनके एक्टिंग करियर को लेकर बात की गई. इस बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा कि वो आज जो भी कर पा रहे हैं. वो सिर्फ ऐश्वर्या की वजह से मुमकिन हो पाया है. 

Advertisement

शादी के बाद ऐश्वर्या ने दी काम की इजाजत
पिछले कुछ सालों में अभिषेक बच्चन ने अलग-अलग तरह के रोल करके फैंस का दिल जीता है. इसलिये आज कल हर तरफ अभिषेक बच्चन की इतनी तारीफ हो रही है. हांलाकि, अभिषेक बच्चन इस तारीफ का असली हकदार पत्नि ऐश्वर्या राय बच्चन को मानते हैं. अभिषेक बच्चन का कहना है कि उनकी परफॉर्मेंस में ऐश्वर्या और आराध्या का अहम रोल रहा है. अभिषेक कहते हैं कि पिता बनने के बाद उन्हें एक जिम्मेदार और विचारशील एक्टर बनने में मदद मिली.

ऐसा क्या है जो मां भी नहीं समझेंगी, लेकिन जाह्नवी समझ सकती हैं, क्यों बोलीं सारा अली खान?

यही नहीं, अभिषेक बच्चन का कहना है कि अगर आज वो एक अभिनेता के रूप में बहुत कुछ कर पा रहे हैं, तो इसका कारण ऐश्वर्या हैं. अभिषेक कहते हैं कि उन्होंने शादी के बाद मुझे काम करने की इजाजत दी. ऐश्वर्या ने कहा कि 'तुम काम करो. मैं आराध्या का ख्याल रखूंगी.' अभिषेक कहते हैं कि ऐश्वर्या की तरह न जानें कितनी मां हैं, जो अपने पति के लिये ऐसा करती हैं. हमें इसका शुक्रगुजार होना चाहिये. इसके साथ ही जिम्मेदारी भी आधी-आधी बांटनी चाहिये. 

Advertisement

बेटी को नहीं होने दूंगा शर्मिंदा
अभिषेक बच्चन कहते हैं कि मैं अब ऐसी कोई भी फिल्म नहीं करूंगा, जिसे देख कर मेरी बेटी आराध्या शर्मिंदा हो. अभिषेक बच्चन कहते हैं कि अब मैं ऐसी फिल्में कभी नहीं करूंगा, जिसे देख कर मेरी बेटी आराध्या कहे कि ये फिल्म क्यों बनाई. मैं ऐसा कभी नहीं करना चाहता. अभिषेक बच्चन कहते हैं कि एक पति और पिता ने उन्हें कलाकार के रूप में अमीर बना दिया. 

किस फिल्म में काम करने का Kartik Aaryan को पछतावा? दिया गोलमोल जवाब

अभिषेक का कहना है कि आज वो बहुत सी चीजों को लेकर निडर हैं, पर कुछ चीजें होती हैं जिसमें आप पिता और पति के तौर पर रिस्क नहीं ले सकते. ऐसा पहली बार नहीं है अभिषेक बच्चन को यूं ऐश्वर्या की तारीफ करते देखा गया है. इससे पहले भी वो कई बार बेटी और पत्नी का जिक्र कर चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement