Advertisement

'अवॉर्ड जिसे मिलता नहीं वो कहता है भरोसा नहीं', किस पर तंज कस रहे Abhishek Bachchan

अभिषेक बच्चन ने पिछले दिनों उन एक्टर्स की खिंचाई की है, जो अवॉर्ड कल्चर पर यकीन नहीं करते हैं. जूनियर बच्चन के अनुसार, वे ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि आजतक उन्होंने कभी जीता नहीं है.

अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • अवॉर्ड कल्चर पर बोले अभिषेक बच्चन
  • जो पॉपुलर नहीं, उन्हें नहीं मिलता है अवॉर्ड

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अवॉर्ड फंक्शन और अवॉर्ड हमेशा डिबेट का मुद्दा रहा है. कई स्टार्स अवॉर्ड्स फंक्शन और इस पर यकीन रखते हैं, तो वहीं कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं, जिनका मानना है कि यह पूरी तरह से प्लान और लेनदेन (बार्टर सिस्टम) पर आधारित होते हैं. 

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बॉब विश्वास की प्रमोशन में व्यस्त अभिषेक ने एक इंटरव्यू के दौरान अवॉर्ड मुद्दे पर उन एक्टर्स की खिंचाई की है, जिन्हें अवॉर्ड कल्चर से परहेज है. 

Advertisement

जब बेटी के बुर्का पहनने पर उठे सवाल, एआर रहमान ने किया सपोर्ट, मैं भी पहनता अगर...

अवॉर्ड पर बोले अभिषेक 

अपने इंटरव्यू में इस मुद्दे पर डिटेल में बातचीत करते हुए अभिषेक कहते हैं, अवॉर्ड हर एक्टर के लिए महत्वपूर्ण होता है. उनके अनुसार अगर किसी ने कहा कि उन्हें इसपर यकीन नहीं है, तो ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि उन्हें मिलता नहीं है. 

करीना-दीपिका को पसंद करते हैं आप, जानें किसकी दीवानी हैं मशहूर एक्ट्रेसेेज

अवॉर्ड और रिवॉर्ड के लिए करते हैं काम 
साथ ही अभिषेक ये भी कहना नहीं भूलते हैं कि किसी भी आर्टिस्ट के लिए उनके काम की तारीफ ही अवॉर्ड होती है. क्योंकि वे एक तारीफ के लिए काफी मेहनत करते हैं. यही इनका बिजनेस है. हालांकि इसका फाइनैंसियल साइड भी होता है, इसके बावजूद अगर आप किसी एक्टर की तारीफ कर दें, तो वो खुश हो जाता है और अवॉर्ड का मिलना सोने पर सुहागा वाली बात होती है. 

Advertisement

जो पॉपुलर नहीं, उन्हें नहीं मिलता अवॉर्ड
अभिषेक आगे कहते हैं, हर किसी को अवॉर्ड पसंद है. अगर आपको नहीं मिला है, तो इसका सीधा मतलब यही होता है कि या तो आप पॉपुलर नहीं हैं या फिर आपका परफॉर्मेंस उतना दमदार नहीं रहा है. अगर आप इसके काबिल होंगे, तो आपके पास जरूर आएगा. वैसे अभिषेक बच्चन का ये कमेंट किसके लिए था ये नहीं कहा जा सकता, लेकिन बॉलीवुड अवॉर्ड शोज से दूरी बनाने वालों में आमिर खान, अजय देवगन और कंना रनौत का नाम शामिल है. 


अभिषेक के वर्कफ्रंट की बात करें, तो इस समय जूनियर बच्चन कई इंट्रेस्टिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़े हैं. फिल्म बॉब विश्वास के अलावा अभिषेक यामी गौतम संग दसवी में नजर आएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement