Advertisement

फिल्मों से हुए रिप्लेस, इंडस्ट्री में देखा स्ट्रगल, Abhishek Bachchan ने बयां किया स्टार बनने तक का सफर

अभिषेक बच्चन फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा पिछले दो दशक से हैं. यह कई हिट फिल्म्स का हिस्सा रहे हैं. हाल ही में इनकी फिल्म 'बॉब बिश्वास' रिलीज हुई है. इस फिल्म में इन्होंने सास्वता चटर्जी को रिप्लेस किया था. अभिषेक बच्चन का फिल्मी करियर किसी रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं रहा. कई फिल्म्स अभिषेक बच्चन ने अपने करियर में ऐसी कीं जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं.

अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • अभिषेक बच्चन ने किया है इंडस्ट्री में स्ट्रगल
  • फिल्मी दुनिया में हुए 21 साल

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा पिछले दो दशक से हैं. यह कई हिट फिल्म्स का हिस्सा रहे हैं. हाल ही में इनकी फिल्म 'बॉब बिश्वास' रिलीज हुई है. इस फिल्म में इन्होंने सास्वता चटर्जी को रिप्लेस किया था. अभिषेक बच्चन का फिल्मी करियर किसी रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं रहा. कई फिल्म्स अभिषेक बच्चन ने अपने करियर में ऐसी कीं जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं. इन्होंने अभिषेक के फिल्मोग्राफी करियर को खत्म सा कर दिया. अभिषेक बच्चन को अपनी गलतियों का कोई मलाल नहीं है. 

Advertisement

अभिषेक ने बयां किया किस्सा
रोलिंग स्टोन्स संग बातचीत में अभिषेक बच्चन ने स्ट्रगल और करियर को लेकर खुलकर बात की. अभिषेक ने कहा, "मेरे पास जब काम था तो मैंने काफी अच्छा सफर अपना इंडस्ट्री में देखा है. तब मैं उन एक्टर्स को भी देखता था जिनके पास काम नहीं होता था. मैं यह सोचता हूं कि दिन के आखिर में यह एक बिजनेस मात्र है. यहां किसी को कभी भी काम मिल सकता है और किसी से छीना भी जा सकता है. अगर आपकी फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही हैं तो कोई आप पर पैसा नहीं लगाएगा फिल्म बनाने के लिए."

अभिषेक कहते हैं कि इंडस्ट्री में जो नेपोटिज्म पर बातचीत होती है, वह अब लोगों के लिए काफी कन्वीनियंट हो गई है. मेरा कई बार दिल दुखा है और दिल टूटा भी है. पिछले 21 साल मेरे लिए आसान नहीं थे. मुझे कई फिल्मों से रिप्लेस किया गया है. मेरे साथ इस तरह भी हुआ है कि फिल्म से मैं रिप्लेस हो गया हूं और मुझे किसी ने बताया नहीं है. मैं शूटिंग पर पहुंचा और देखा कि कोई और मेरी जगह शूटिंग कर रहा है. और आपको बस मुड़कर वहां से चले जाना होता है. लोग आपका फोन उठाना बंद कर देते हैं. और यह नॉर्मल बात है. हर एक्टर इससे गुजरता है. मैंने अपने पिता को यह सब झेलते देखा है. 

Advertisement

Abhishek Bachchan को याद आये संघर्ष के दिन, बोले- दो साल बाद मिली थी पहली फिल्म

अभिषेक ने बताया कि एक बार एक पब्लिक इवेंट में उनसे बड़े स्टार के लिए सीट खाली तक करने के लिए कहा गया है. यह शोबिज का एक हिस्सा है और आप इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. मैंने खुद को उम्मीद से भरा है. मेहनत से काम किया है और आज जहां हूं, वहां मेहनत से ही पहुंच पाया हूं. 'बॉब बिश्वास' के बाद अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म 'दसवीं' और 'ब्रीदः इनटू द शैडोज 2' में नजर आने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement