Advertisement

जब Amitabh Bachchan के बेटे को देखने पहुंचे ट्रक भरके लोग, अभ‍िषेक ने सुनाया किस्सा

अभिषेक बच्चन ने बताया कि जब उन्होंने पहली फिल्म 'रेफ्यूजी' की शूटिंग शुरू की थी तो उनपर बहुत प्रेशर था. पिता अमिताभ बच्चन के बहुत पॉपुलर थे और हर कोई उनके बेटे को एक्टिंग करते देखना चाहता था.

अभिषेक बच्चन, करीना कपूर अभिषेक बच्चन, करीना कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST
  • अभिषेक की पहली फिल्म थी 'रेफ्यूजी'
  • करीना ने भी किया था डेब्यू
  • एक्टर ने साझा किया मजेदार किस्सा

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) आजकल सुर्खियों में आए हुए हैं. कुछ साल के गैप के बाद इन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म से इंडस्ट्री में वापसी की. बस फिर क्या था, एक नए अभिषेक बच्चन को देखने का मौका फैन्स को मिला. एक्टिंग में माहिर, हर किरदार को बखूबी निभाना किसी को सीकना हो तो वह अभिषेक बच्चन से सीखे. अभिषेक बच्चन ने फिल्म 'रेफ्यूजी' से करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) संग डेब्यू किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने इस दौरान का एक मजेदार किस्सा शेयर किया. 

Advertisement

अभिषेक बच्चन ने कही यह बात
अभिषेक बच्चन ने बताया कि जब उन्होंने पहली फिल्म 'रेफ्यूजी' की शूटिंग शुरू की थी तो उनपर बहुत प्रेशर था. पिता अमिताभ बच्चन के बहुत पॉपुलर थे और हर कोई उनके बेटे को एक्टिंग करते देखना चाहता था. अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड डेब्यू 22 साल पहले किया था. करीना कपूर की भी यह डेब्यू फिल्म थी. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को जेपी दत्ता ने लिखा था. फिल्म में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. 

Amitabh Bachchan पर Abhishek Bachchan के फैन का कमेंट, जूनियर बच्चन बोले- मत भूलो बाप, बाप होता है...

अभिषेक बच्चन ने बताया कि मैं भुज, गुजरात में शूट कर रहा था. अमिताभ बच्चन के बेटे को देखने के लिए गांव के लोग ट्रक में भरकर आए थे. पूरी स्टार कास्ट मेरा काम देखने आई थी, जिसके बाद मैं पैनिक करने लगा था. यह टेंशन लेने लगा था कि कहीं यह जाकर मेरे पापा को न बता दें कि मैंने बहुत खराब परफॉर्म किया. पापा उस जमाने में एक ओवरअचीवर थे. अभिषेक बच्चन ने मैशेबल इंडिया संग बातचीत में कहा, "शुरुआत में मैंने सोचा कि लोग क्या कहेंगे? क्या सोचेंगे? मुझे याद है मैं रेफ्यूजी की शूटिंग कर रहा था. मेरी पहली फिल्म थी, पहला शॉट था. और ढेर सारे लोग आ गए थे देखने के लिए, क्योंकि सुनने में आया था कि बच्चन का बेटा जो है वह शूटिंग कर रहा है. ट्रैक्टर्स में भरकर गांव के आसपास के लोग आए थे. पूरी स्टार कास्ट अनुपम खेर अंकल फिल्म में थे, वह मेरे एक्टिंग टीचर भी थे. मैं उन्हें बचपन से जानता था तो वह आए थे. करीना, कुलभूषण जी, पद्मिनी कपिला जी सभी सीन में थे. रीना रॉय और बाकी के सभी एक्टर्स के दिमाग में चल रहा था कि अरे, बच्चे का पहला शॉट है, देखते हैं क्या करता है."

Advertisement

फिल्मों को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ चुके Abhishek Bachchan, बोले- फ्रंटफुट पे खेलने का टाइम आ गया

अभिषेक बच्चन ने बताया कि और मैं एकदम बौखला गया था. मैंने उस सीन को कई बार खराब किया. मैं पैनिक कर गया था. मैं सोचने लगा था कि ये लोग अभी होटल जाएंगे, पीसीओ में घुस के फोन करेंगे, डैड को बोलेंगे कि एकदम बकवास है, इसके पिक्चर से निकाल दो और इसको कहीं और लगा दो काम पर. इसके बाद मेरे दिमाग में आया कि ये सभी लोग बच्चन के बेटे को देखने के लिए आए हैं और मैंने इन्हें अपनी परफॉर्मेंस से निराश कर दिया है. बता दें कि हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' रिलीज हुई है. इसमें निम्रत कौर और यामी गौतम भी लीड रोल में नजर आ रही हैं. फिल्म में अभिषेक बच्चन की परफॉर्मेंस को काफी सराहा जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement