
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या संग कान्स गए थे. कान्स की मिनी वेकेशन कपल ने खूब एंजॉय की. लेकिन कान्स से भारत लौटते ही अभिषेक बच्चन को एक बुरी खबर सुनने को मिली है. इस न्यूज ने एक्टर को अपसेट कर दिया है.
अभिषेक हुए अपसेट
अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके करीबी अकबर शाहपुरवाला का निधन हो गया है. अकबर शाहपुरवाला फेमस सूट स्टाइलिस्ट थे. घर पहुंचते ही एक्टर को उनकी मौत की बुरी खबर मिली. अकबर और अभिषेक बच्चन करीबी थे. अभिषेक बच्चन ने अकबर की याद में लंबा चौड़ा नोट लिखते हुए बताया कि अकबर ने ही उनका सबसे पहला सूट बनाया था.
अभिषेक बच्चन ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा?
अभिषेक ने लिखा- घर आकर एक बुरी खबर पता चली. अकबर शाहपुरवाला फिल्मी दुनिया के लेजेंड अब नहीं रहे. मैं उन्हें अक्की अंकल कहता था. उन्होंने मेरे पिता के कॉस्ट्यूम बनाए थे. मेरे पिता के ज्यादातर सूट जहां तक मुझे याद है उन्होंने ही बनाए. मेरे कई फिल्मों के सूट भी उन्होंने ही बनाए. उन्होंने मेरे पहले सूट को खुद काटा था, स्टिच किया था. ये सूट मेरे पास अभी तक है. मैंने रिफ्यूजी के प्रीमियर में इसे पहना था. अगर आपके सूट्स और कॉस्ट्यूम Kachins के बने होते थे और फिर गबाना, तो आप किसी स्टार से कम नहीं. ये उनकी इंफ्लूएंस थी. अगर वे पर्सनली आपके सूट काटते थे, तो इसका मतलब वो सच में आपसे प्यार करते थे. वे हमेशा मुझे कहते थे- तुम्हारे सूट काटना सिर्फ टेलरिंग नहीं, ये एक इमोशन है. जब तुम मेरे बनाए सूट पहनते हो, हर एक स्टिच मेरी प्यार और दुआओं के साथ होती है. मेरे लिए वो दुनिया के बेस्ट सूट मेकर थे.
कौन है वो एक्ट्रेस? जिससे तीसरी बार शादी रचा सकते हैं Pawan Singh
इस पोस्ट के साथ अभिषेक बच्चन ने एक सूट की फोट शेयर की है जिसमें अकबर लिखा है. अकबर शाहपुरवाला के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी दुख जताया है. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, करण जौहर ने अभिषेक बच्चन की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए निधन अकबर शाहपुरवाला की आत्मा को शांति मिलने की बात लिखी है.