Advertisement

अभ‍िषेक बच्चन की 'ब्रीथ: इन्टू द शैडोज' पर क्या था अमिताभ बच्चन-जया बच्चन का रिएक्शन?

अभिषेक बच्चन और अमित साद की थ्रिलर वेब सीरीज 'ब्रीथः इन्टू द शैडोज' 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अभिषेक ने बताया कि बच्चन परिवार में किसे थ्रिलर फिल्में या सीरीज देखना पसंद है. साथ ही पापा अमिताभ और मां जया का उनकी इस सीरीज को देखकर क्या रिएक्शन था.

अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 9 नवंबर को 'ब्रीथः इन्टू द शैडोज' का तीसरी सीजन रिलीज होने वाला है. सीरीज में अभिषेक बच्चन, सयामी खेर, अमित साद, नवीन जैसी स्टार कास्ट नजर आने वाली है. सभी इस नए सीजन को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हैं. हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में 'ब्रीथः इन्टू द शैडोज' पर पूरी टीम ने खुलकर बात की. अभिषेक बच्चन ने बताया कि अब तक जो दो सीजन इस सीरीज के आए हैं, वे उनके पापा अमिताभ बच्चन ने देखे हैं. वहीं मां जया बच्चन ने उन्हें देखने से इनकार कर दिया. उनका कहना रहा कि इस तरह की थ्रिलर उन्हें देखना पसंद नहीं.

Advertisement

अभिषेक ने बताया रिएक्शन
अभिषेक बच्चे ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा कि इस समय तो मैं अपने पापा की गुड बुक्स में हूं. वैसे वह मेरी फिल्मों और वेब सीरीज का जब रिव्यू करते हैं तो काफी बायस रहते हैं. उन्होंने लास्ट सीजन रिलीज होने के काफी बाद में देखा था. उन्होंने पहला एपिसोड देखा था, फिर ब्रेक कर दिया था. बाद में उन्होंने बिंज वॉच किया. लेकिन जैसे की मैंने कहा कि मेरे पिता काफी बायस्ड रहते हैं. ऐसे में मेरे लिए उनका मुझे प्रोत्साहित करना, वहीं दूसरी ओर काम को लेकर क्रिटिसाइज करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. इस समय की अगर मैं बात करूं तो वह मेरे द्वारा किया सारा काम पसंद कर रहे हैं. मैं एक अच्छे थ्रिलिंग शो का हिस्सा हूं, उन्हें इस बात पर गर्व है.

Advertisement

अभिषेक बच्चन ने मां जया बच्चन का रिएक्शन बताते हुए कहा कि मेरी मां ने वेब सीरीज देखने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि नहीं-नहीं मुझे यह सब नहीं देखना है. मुझे पसंद नहीं. इसलिए उन्होंने तो यह थ्रिलर वेब सीरीज नहीं देखी है. हां, लेकिन वह काफी एक्साइटेड जरूर हैं. नए सीजन को लेकर खुश हैं. हम लोग जोरो-शोरों से इस नए सीजन का प्रमोशन कर रहे हैं. 

अभिषेक ने आगे कहा कि मां जया बच्चन मुझे प्रमोशन्स के बारे में मैसेज करके पूछती रहती हूं. मैं अभी यहां आया तो उन्होंने मुझे मैसेज किया कि सीरीज का नया प्रोमो अच्छा दिख रहा है. मुझे सीरीज में तुम्हारा किरदार पसंद आ रहा है. परिवार काफी सपोर्ट कर रहा है. मेरी भूमिका को लेकर काफी अच्छी चीजें कह रहा है. बच्चन परिवार इस सीरीज को देखेगा, बस मेरी मां शायद इसकी जगह कुछ और देखना चुनेंगी. वह इस थ्रिलर सीरीज को देखने से बचेंगी. क्योंकि उन्हें गुस्सा, रोष और वायलेंस देखना पसंद नहीं है. मेरे परिवार में नव्या को थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज देखना बंहद पसंद है. तो वह इस सीरीज को बिंज वॉच जरूर करेंगी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement