Advertisement

अभिषेक बच्चन से यूजर का सवाल- लोग बिना ऑक्सीजन मर रहे, आप क्या कर रहे हैं? मिला जवाब

एक यूजर ने लिखा- 'काश आपने हग्स भेजने से ज्यादा कुछ किया होता. लोग बिना ऑक्सीजन और बेड्स के मर रहे हैं. हग्स काफी नहीं हैं सर.' इस पर जवाब देते हुए अभिषेक ने लिखा- मैं कर रहा हूं मैम. अगर मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं कर रहा इसका मतलब ये नहीं कि मैं कुछ कर नहीं रहा.

अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

एक्टर अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. वो ट्रोल्स को भी लगातार जवाब देते रहते हैं. हाल ही में अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर फैंस को वर्चुअल हग्स दिए थे. जिस पर एक यूजर ने लिखा कि काश आपने वर्चुअल हग्स से ज्यादा कुछ किया होता. इस पर एक्टर ने रिप्लाई कर किया है.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अभिषेक बच्चन ने एक ट्वीट कर लिखा था- आप सभी को मैं वर्चुअल हग्स भेजता हूं. प्यार फैलाओ. इस तरह के समय में हमें इसकी जरुरत है. #MaskOn.

Advertisement

इस पर यूजर ने लिखा- 'काश आपने हग्स भेजने से ज्यादा कुछ किया होता. लोग बिना ऑक्सीजन और बेड्स के मर रहे हैं. हग्स काफी नहीं हैं सर.' इस पर जवाब देते हुए अभिषेक ने लिखा- 'मैं कर रहा हूं मैम. अगर मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं कर रहा इसका मतलब ये नहीं कि मैं कुछ कर नहीं रहा. हम सभी अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं, जितना हम कर सकते हैं. स्थिति बहुत खराब है, इसलिए लगा कि ऐसे में थोड़ा सा प्यार और पॉजिटिविटी फैलाने से मदद मिल सकती है.' 

 
बता दें कि कोरोना के इस दौर में कई सेलेब्स मदद के लिए सामने आए हैं. सलमान खान ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए फूड पैकेट्स का इंतजाम किया है. वहीं अक्षय कुमार ने गौतम गंभीर फाउंडेशन के लिए 1 करोड़ रुपये दिए हैं.

Advertisement

अभिषेक बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो पिछली बार फिल्म बिग बुल में नजर आए थे. इस फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. मूवी हॉटस्टार पर रिलीज हुई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement