Advertisement

21 साल का हुआ अमिताभ का नाती, Abhishek Bachchan बोले- मामू के जूते-कपड़े लेना बंद करो

अभिषेक बच्चन ने अगस्त्य की फोटो शेयर करने के साथ उनके लिए एक लविंग नोट भी लिखा है. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा- हैप्पी 2st बर्थडे अगस्त्य. आप कितने अच्छे, काइंड, लविंग, जिम्मेदार, प्रोटेक्टिव और केयर करने वाले बन गए हैं. अब आप ऑफिशियली एर एडल्ट बन गए हैं.

अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • भांजे के बर्थडे पर अभिषेक ने खास अंदाज में किया विश
  • अभिषेक ने अगस्त्य के लिए लिखा खास नोट
  • श्वेता बच्चन ने भी बेटे को किया विश

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के भांजे अगस्त्य नंदा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अगस्त्य आज 21 साल के हो गए हैं. भांजे की बर्थडे के खास मौके पर मामू अभिषेक बच्चन ने अगस्त्य के बचपन की एक थ्रोबैक फोटो शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया है. मॉम श्वेता बच्चन ने भी अपने लाडले बेटे को बर्थडे विश किया है. 

अभिषेक ने खास अंदाज में भांजे को किया विश

Advertisement

अभिषेक बच्चन ने अगस्त्य की फोटो शेयर करने के साथ उनके लिए एक लविंग नोट भी लिखा है. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा- हैप्पी 21st बर्थडे अगस्त्य. आप कितने अच्छे, काइंड, लविंग, जिम्मेदार, प्रोटेक्टिव और केयर करने वाले बन गए हैं. अब आप ऑफिशियली एर एडल्ट बन गए हैं. कृपया मामू के कपड़े और जूते लेना बंद करें और अपने खुद के खरीद लें. 

TV डेब्यू करने को तैयार 'Pawri Girl' दानानीर मोबीन, 'Sinf-e-Aahan' शो से फर्स्ट लुक आया सामने 

श्वेता बच्चन ने थ्रोबैक फोटो के साथ बेटे को किया विश
श्वेता बच्चन ने भी अपने लाडले बेटे के बर्थडे पर उनके साथ एक बचपन का थ्रोबैक फोटो शेयर किया है. फोटो में श्वेता और अगस्त्य व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- हैप्पी 21 बेटा. 

 

Advertisement

पति Nick Jonas संग Priyanka Chopra की तलाक की खबरों पर एक्ट्रेस की मां ने तोड़ी चुप्पी, बताया कपल के रिश्ते का सच

फिल्मों में डेब्यू करेंगे अगस्त्य

बता दें कि अगस्त्य अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन के छोटे बेटे हैं. खबरें हैं कि अगस्त्य जोया अख्तर की आर्ची कॉमिक्स थीम मूवी से फिल्मों में डेब्यू कर सकते हैं. हालांकि, इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement