Advertisement

द्रोणा जैसी फ्लॉप के बाद कैसे मिला काम? अभिषेक बच्चन के रिएक्शन ने जीता फैंस का दिल

अभिषेक ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- मुझे नहीं मिली थीं. मुझे कुछ फिल्मों से निकाल भी दिया था और मुझे फिल्मों में कास्ट नहीं किया जा रहा था. लेकिन हम हमेशा उम्मीदों में जीते हैं और लगातार मेहनत करते रहते हैं और अपने लक्ष्य के प्रति काम करते रहते हैं. आपको रोज उठना होता है और अपने अस्तित्व को लेकर लड़ाई लड़नी होती है.

अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वे अक्सर ट्रोलर्स के कमेंट्स को लेकर भी नाराज नहीं होते हैं बल्कि काफी तसल्ली से उनका जवाब देते हैं. अभिषेक के इस अंदाज के चलते ही सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं. हाल ही में अभिषेक ने एक बार फिर एक ट्रोल को अपने स्पेशल अंदाज में जवाब दिया है.

Advertisement

एक ट्रोल ने अभिषेक से पूछा कि द्रोणा जैसी फ्लॉप फिल्म करने के बाद आपको काम कैसे मिला? अभिषेक ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- मुझे नहीं मिली थीं. मुझे कुछ फिल्मों से निकाल भी दिया था और मुझे फिल्मों में कास्ट नहीं किया जा रहा था. लेकिन हम हमेशा उम्मीदों में जीते हैं और लगातार मेहनत करते रहते हैं और अपने लक्ष्य के प्रति काम करते रहते हैं. आपको रोज उठना होता है और अपने अस्तित्व को लेकर लड़ाई लड़नी होती है. जिंदगी में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है. जब तक जीवन है, संघर्ष है. 

इससे पहले अनलॉक 5 में सिनेमाहॉल्स के खुलने पर अभिषेक ने खुशी जताई थी. गृह मंत्रालय ने अनलॉक 5 की गाइडलाइन्स हाल ही में जारी की हैं जिसमें उन्होंने बताया है कि 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों को भी 50 प्रतिशत ऑडियंस के साथ खोलने की अनुमति दी जाएगी. बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने जब ये खबर सुनी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने इस खबर को हफ्ते की बेस्ट खबर बताया. वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक कुछ समय पहले अपनी पहली वेबसीरीज ब्रीद 2 में नजर आए थे. इस सीरीज में उनके साथ अमित साध ने भी काम किया था. अभिषेक अब अपनी फिल्म बिग बुल की रिलीज के इंतजार में हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement