Advertisement

फैन के कहने पर नेहा धूपिया ने अभिषेक बच्चन को दिया शो पर आने का आमंत्रण, एक्टर बोले बक्श दीजिए

बॉलीवुड के जूनियर बच्चन अभिषेक ने नेहा धूपिया के उनके शो पर जाने के सार्वजनिक आमंत्रण को ठुकरा दिया है. उन्होंने नेहा और फैन्स से उन्हें बख्शने के लिए कहा है. असल में एक फैन के कहने पर नेहा धूपिया ने अपने पॉडकास्ट No Filter Neha के सीजन 5 में शामिल होने के लिए अभिषेक को निमंत्रण दिया था. हाल ही में एक फैन ने ट्वीट कर नेहा धूपिया को कहा कि वे अपने शो में अभिषेक बच्चन को लाएं.

अभिषेक बच्चन और नेहा धूपिया अभिषेक बच्चन और नेहा धूपिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के पॉडकास्ट शो No Filter Neha में फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्रिटीज ने शिरकत की है. इस शो में कई सेलेब्स ने अपने सीक्रेट बताए तो वहीं खूब मस्ती भी की. करण जौहर से लेकर रणवीर सिंह, विक्की कौशल और कटरीना कैफ तक तमाम स्टार्स नेहा के शो पर आ चुके हैं और ये शो पॉपुलर हो चुका है. हालांकि एक सेलेब जो अभी भी नेहा धूपिया के शो पर नहीं आया है वो हैं अभिषेक बच्चन. और लगता है कि अभिषेक आगे भी नेहा के शो पर आने का मन नहीं रखते हैं. ये बात उन्होंने खुद अपने ट्वीट से साफ कर दी है.

Advertisement

बॉलीवुड के जूनियर बच्चन अभिषेक ने नेहा धूपिया के उनके शो पर जाने के सार्वजनिक आमंत्रण को ठुकरा दिया है. उन्होंने नेहा और फैन्स से उन्हें बख्शने के लिए कहा है. असल में एक फैन के कहने पर नेहा धूपिया ने अपने पॉडकास्ट No Filter Neha के सीजन 5 में शामिल होने के लिए अभिषेक को निमंत्रण दिया था. हाल ही में एक फैन ने ट्वीट कर नेहा धूपिया को कहा कि वे अपने शो में अभिषेक बच्चन को लाएं. नेहा धूपिया को मैसेज लिखते हुए फैन ने ट्वीट किया, 'नेहा धूपिया, कृपया #NoFilterNeha पर @juniorbachchan को लाएं. वह सबसे मस्तीखोर हस्तियों में से एक हैं और उन्हें सुनने में मजा आएगा.'

नेहा ने फैन के जवब में बताया कि वे काफी समय से अभिषेक बच्चन को अपने शो पर आने के लिए कह रही हैं. फैन की बात को पढ़कर उन्हें बहुत खुश भी हुई. नेहा ने फैन के पोस्ट पर जवाब दिया, 'मुझे यह पसंद आएगा... और @juniorbachchan आपको व्यक्तिगत रूप से कई बार आमंत्रित किया है. अब आपको लोकप्रिय मांग पर सार्वजनिक रूप से #nofilterneha के लिए आमंत्रित कर रही हूं.'

Advertisement

हालांकि अभिषेक बच्चन ने साफ कर दिया कि उनका नेहा के शो पर जाने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने नेहा धूपिया को जवाब देते हुए No Filter Neha के सीजन 5 में मेहमान बनने की पेशकश को विनम्रतापूर्वक ठुकरा दिया. उन्होंने लिखा, 'मस्ती' और 'No Filter', दो अलग-अलग चीजें हैं. बख्श दीजिए.' अभिषेक ने तो मन कर दिया लेकिन बता दें कि सैफ अली खान और सोनू सूद नेहा के शो के सीजन 5 में आ चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement