Advertisement

'स्त्री' में काम करने के बाद डिप्रेशन में चले गए थे अभिषेक बैनर्जी, हथौड़ा त्यागी बनकर हुए ठीक

'स्त्री 2' में भी भले लीड एक्टर्स राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर हों, लेकिन कहानी में अभिषेक बैनर्जी के इस किरदार का रोल अभी भी बहुत महत्वपूर्ण है. मगर अब अभिषेक ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि 'स्त्री' में जना का किरदार निभाने के बाद उनकी लाइफ में डिप्रेशन का एक दौर आ गया था.

अभिषेक बैनर्जी अभिषेक बैनर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

थिएटर्स में 'स्त्री 2' के धमाल के बीच एक्टर अभिषेक बैनर्जी एक बार फिर से जनता की तारीफें बटोर रहे हैं. 2018 में आई हॉरर यूनिवर्स की पहली फिल्म 'स्त्री' में अभिषेक बैनर्जी ने फिल्म का माहौल बना दिया था और जनता ने उन्हें 'जना' के रोल में खूब पसंद किया था. 

'स्त्री 2' में भी भले लीड एक्टर्स राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर हों, लेकिन कहानी में अभिषेक बैनर्जी के इस किरदार का रोल अभी भी बहुत महत्वपूर्ण है. मगर अब अभिषेक ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया है की 'स्त्री' में जना का किरदार भले उनके लिए बड़ा ब्रेक था लेकिन इसके बाद उनकी लाइफ में डिप्रेशन का एक दौर आ गया था. 

Advertisement

अभिषेक बैनर्जी ने सुनाई आप बीती 
अभिषेक ने न्यूज 18 के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि 'स्त्री' की रिलीज के बाद उनके साथ क्या हुआ था. उन्होंने कहा, 'जना के बाद, मुझे सारे बुद्धू टाइप किरदार ही मिल रहे थे. सब लोग चाहते थे कि मैं कोई रंगीला, चमकीला पहन के एक खास अंदाज में बात करूं. जना सिर्फ एक किरदार है और मैं इस किरदार के करीब भी हूं. लेकिन मैं रियल लाइफ में ऐसा नहीं हूं. फिर मैंने 'ड्रीम गर्ल' और 'बाला' की और सभी को लगा कि मैं एक कॉमिक एक्टर हूं.' 

अभिषेक ने बताया कि कोविड के दौरान वो डिप्रेशन में थे और उन्हें लग रहा था कि अब उन्हें कोई किसी और रोल में इमेजिन ही नहीं कर पाएगा. उन्होंने कहा, 'शुक्र है, सुदीप शर्मा ने मुझे 'पाताल लोक' में हथौड़ा त्यागी के रोल में इमेजिन किया. उन्होंने 'स्त्री' देखने के बाद मुझे इस रोल में इमेजिन किया, तो सारा क्रेडिट उनका बनता है.' 

Advertisement

'पाताल लोक' ने बनाया भौकाल 
अभिषेक ने आगे कहा कि हथौड़ा त्यागी उनका 'बिग ब्रेक' था, लेकिन 'पाताल लोक' ने उनके लिए तगड़ा माहौल बनाया. अभिषेक ने बताया, 'हथौड़ा त्यागी के बाद मुझे इंडस्ट्री से कॉल आए, ये कहते हुए कि 'ओह तू तो एक्टर है, तू तो ये कर सकता है.' लेकिन फिर से, हथौड़ा त्यागी के बाद मुझे सारे साइको किरदार मिलने लगे. अब लड़ाई ये प्रूव करने की है कि मैं नॉर्मल किरदार भी कर सकता हूं. मैं ड्रामा, रोमांस, कुछ भी कर सकता हूं. मैं बहुत जिद्दी हूं.' 

अभिषेक ने बताया कि आलोचना उनके लिए नई बात नहीं है और 'पाताल लोक' में भी उनके काम की कुछ लोगों ने आलोचना की थी. उन्होंने बताया, 'किसी ने कहा कि- पाताल लोक में में अभिषेक ने ऐसा क्या किया है? वो तो जना जैसा ही है. ये तो आसान है.'

15 अगस्त को एक तरफ 'स्त्री 2' में अभिषेक कॉमेडी करते दिखे, तो इसी के साथ क्लैश हुई फिल्म 'वेदा' में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया. 'वेदा' के रिव्यूज में भी अभिषेक के काम की खूब तारीफ हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement