Advertisement

'केदारनाथ' की शूटिंग के वक्त किस बात को लेकर दर्द में थे Sushant Singh Rajput?

फिल्म मेकर अभिषेक कपूर ने 3 साल पहले सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान को लेकर 'केदारनाथ' मूवी बनाई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी. हांलाकि, ये फिल्म अब भी दर्शकों के जहन में है. 'केदारनाथ' के बारे में बात करते हुए अभिषेक कपूर ने बताया कि कोई भी सुशांत सिंह की फिल्म पर पैसा लगाने के लिये रेडी नहीं था.

अभिषेक कपूर - सुशांत सिंह राजपूत अभिषेक कपूर - सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST
  • अभिषेक कपूर का खुलासा
  • SSR को एक्टर नहीं मानते थे लोग
  • 'केदारनाथ' पर पैसा लगाने को नहीं थे राजी

इन दिनों अभिषेक कपूर अपनी फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' को लेकर चर्चा में हैं. आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर स्टारर फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है. फिल्म ने भले ही पहले दिन थोड़ी कम कमाई करी, लेकिन आने वाले दिनों में अच्छा बिजनेस कर सकती है. अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म दिल्ली-एनसीआर और चंडीगढ़ के मेट्रो मल्टीप्लेक्स में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 'चंडीगढ़ करे आशिकी' के प्रमोशन के दौरान अभिषेक कपूर ने फिल्म को लेकर बहुत सी बातें शेयर की हैं. इसके अलावा उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र भी किया है. 

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत को नहीं मानते थे स्टार 
फिल्म मेकर अभिषेक कपूर ने 3 साल पहले सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान के साथ 'केदारनाथ' मूवी बनाई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी. हांलाकि, ये फिल्म अब भी दर्शकों के जेहन में है. 'केदारनाथ' के बारे में बात करते हुए अभिषेक कपूर ने बताया कि 'कोई भी सुशांत सिंह की फिल्म पर पैसा लगाने के लिये रेडी नहीं था. सब ये कह कर फिल्म छोड़ देते थे कि सुशांत सिंह राजपूत कोई स्टार नहीं है.'

Chandigarh Kare Aashiqui Box Office Day 1 Collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म की धीमी शुरुआत, पहले दिन इतनी कमाई

अभिषेक कपूर आगे बात करते हुए कहते हैं कि 'मैं इस फिल्म के लिये लड़ रहा था. फिल्म पूरी करने के लिये मैंने अपनी जेब से पैसा लगाया. मैं प्रेशर में था, पर मुझे भरोसा था. इसलिये मैंने फिल्म पूरी की.' सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि 'केदारनाथ' के समय सुशांत सिंह राजपूत काफी दर्द में थे. सुशांत के जाने बाद दुनिया उनकी फैन हो गई. वो कहते हैं कि 'उस पल ऐसा लगा जैसे दुनिया में कोई विस्फोट हो गया हो.' अभिषेक कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को त्रासदी बताया है. 

Advertisement

क्या मुनमुन दत्ता की वजह से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के टप्पू ने शो को कहा Bye?

इंस्टाग्राम पर शेयर किया था एक्टर के लिये पोस्ट
'केदारनाथ' की शूटिंग करते वक्त अभिषेक कपूर जानते थे कि सुशांत सिंह राजपूत अंदर ही अंदर चीजों से जूझ रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए वो कहते हैं कि वहां एक ऐसा सिस्टम था, जो सुशांत सिंह राजपूत को यकीन नहीं होने दे रहा था कि लोग उनसे कितना प्यार करते हैं. केदारनाथ के 3 साल पूरे होने पर अभिषेक कपूर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर सुशांत सिंह राजपूत की फोटो शेयर करके उन्हें श्रद्धाजंलि भी दी थी. 

सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के वो चमकते सितारे थे, जिनकी मौत की खबर ने पूरी दुनिया को तोड़ कर रख दिया था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement