Advertisement

मैंने नहीं ल‍िखी 'पाताल लोक' की कहानी, बोले एक्टर अभिषेक बनर्जी, म‍िल रहा गलत क्रेड‍िट

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी को इन दिनों काफी लोगों से उनके ऐसे काम के लिए वाहवाही मिल रही है जो उन्होंने किया ही नहीं. उन्हें पाताल लोक सीजन 2 की को-राइटिंग करने का क्रेडिट मिल रहा है. अब अभिषेक ने मिल रही वाहवाही पर अपनी सफाई दी है.

अभिषेक बनर्जी, 'पाताल लोक' सीरीज में जयदीप अहलावत अभिषेक बनर्जी, 'पाताल लोक' सीरीज में जयदीप अहलावत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी को हर कोई जानता है. फिल्म 'स्त्री' और 'पाताल लोक' सीरीज से लोगों का प्यार लुटा चुके अभिषेक इन दिनों अपनी सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. लेकिन इस बीच उन्हें एक ऐसे काम के लिए क्रेडिट मिल रहा है जिसे देखकर वो चौंक गए हैं. उन्हें सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन के लिए फैंस की तरफ से वाहवाही मिल रही है. 

Advertisement

अभिषेक को मिली वाहवाही, क्या लोगों को हुआ भ्रम? 

दरअसल, 'पाताल लोक' सीरीज के को-राइटर का जब नाम देखा जाता है तो उसमें अभिषेक बनर्जी का नाम लिखा है. कई फैंस को ये नाम देखकर ऐसा लगने लगता है कि इस सीरीज की राइटिंग एक्टर अभिषेक बनर्जी ने की है. इससे पहले एक्टर अभिषेक बनर्जी ने सीरीज के पहले सीजन में 'हथौड़ा त्यागी' का किरदार निभाया था. 

अब सभी को यही लग रहा था कि इस सीजन अभिषेक बतौर राइटर शो का हिस्सा बने. मगर हकीकत कुछ और है. फिल्म इंडस्ट्री में दो नाम एक से होने की वजह से ये भ्रम फैल गया है कि एक्टर अभिषेक बनर्जी ने 'पाताल लोक' के दूसरा सीजन की को-राइटिंग की है जो सच नहीं है. 

अब एक्टर अभिषेक बनर्जी ने इन सभी अफवाहों को खारिज किया है. उन्होंने कहा- बॉलीवुड में इस समय दो अभिषेक बनर्जी हैं, एक जो लिखता है और दूसरा जो एक्टिंग करता है. अभी से हम इन दोनों को अलग-अलग ही रखते हैं, एक नहीं मानते हैं. और कृप्या करके आप राइटर अभिषेक को इसका क्रेडिट दीजिए, ये उन्होंने कमाया है.

Advertisement

'राइटर अभिषेक अलग है, एक्टर अभिषेक अलग है'

एक्टर अभिषेक ने आगे साफ किया है कि अगर वो कभी कुछ लिख नहीं पाएंगे क्योंकि उनके पास वो स्किल नहीं जो एक राइटर के अंदर होनी चाहिए. 'अगर मैंने कभी कुछ लिखा भी तो मैं अपने ऑडिशन से भी ज्यादा जल्दी रिजेक्ट हो जाऊंगा. मेरा भरोसा कीजिए, अगर कुछ भी बेहतरीन लिखा हुआ आप देखेंगे, तो वो अभिषेक बनर्जी मैं नहीं वो होगा.'

एक्टर अभिषेक इस बीच राइटर अभिषेक के साथ हुआ एक मजेदार किस्सा भी सुनाते हैं. उन्होंने खुलासा किया कि वो दोनों काफी समय से एक-दूसरे के दोस्त भी हैं. उन्होंने बताया कि स्ट्रगल के दिनों में मैं राइटर अभिषेक को बोलता था कि तुम अपना नाम बदल लो. क्योंकि अगर मैं फेमस हो गया तो लोग तुम्हारे लिखे हुए का क्रेडिट लोग मुझे दे देंगे. अब कई सालों के बाद अभिषेक की ये बात सच हुई लेकिन उन्होंने ये भ्रम समय रहते दूर भी कर दिया.

बात करें अभिषेक के काम की, तो वो बहुत जल्द वेब सीरीज मिर्जापुर पर बनने वाली फिल्म में भी नजर आएंगे. इसके अलावा वो मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का भी हिस्सा हैं जिसकी कई सारी फिल्में अभी आने वाली हैं. अब अभिषेक के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो उन्हें ज्यादा से ज्यादा उन फिल्मों में देख पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement