Advertisement

अक्षय कुमार की मां के निधन के बाद PM मोदी ने पत्र लिखकर जताया दुख, कही ये बात

अक्षय कुमार की मां के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्टर को पत्र लिखकर अपना दुख जताया है. पीएम मोदी ने पत्र में लिखा-"बहुत मेहनत और स्ट्रगल करने के बाद आपको कामयाबी मिली है. आपने एक बड़ा नाम बनाया है और अपनी लगन से फेम कमाया है. "

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • PM मोदी ने अक्षय कुमार को लिखा पत्र
  • अक्षय की मां के निधन पर PM मोदी ने जताया दुख
  • अक्षय कुमार ने शेयर किया पत्र

बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का हाल ही में निधन हो गया. अक्षय ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मां के निधन की जानकारी दी थी, जिसके बाद सेलेब्स समेत फैन्स ने भी उनकी मां को श्रद्धांजलि दी. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अक्षय कुमार की मां के निधन की खबर पर शोक जताते हुए एक्टर के लिए एक पत्र लिखा है. 

Advertisement

अक्षय कुमार की मां के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख

अक्षय कुमार की मां के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्टर को पत्र लिखकर अपना दुख जताया है. पीएम मोदी ने पत्र में लिखा-"बहुत मेहनत और स्ट्रगल करने के बाद आपको कामयाबी मिली है. आपने एक बड़ा नाम बनाया है और अपनी लगन से फेम कमाया है. " प्रधानमंत्री ने पत्र में यह भी कहा है कि एक एक्टर के तौर पर अक्षय ने जो कामयाबी हासिल की है वो हमेशा उनके पेरेंट्स को गर्व महसूस कराएगी. 

अक्षय कुमार की मां का निधन, बॉलीवुड सेलेब्स ने दुख जताते हुए दीं संवेदनाएं 

पत्र के लिए अक्षय ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद

अक्षय ने पीएम मोदी के पत्र को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है और उनका शुक्रिया अदा किया है. अक्षय ने लिखा है कि पत्र में पीएम मोदी द्वारा कही बातें हमेशा उनके साथ रहेंगी. अक्षय ने पत्र शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मां के निधन के बाद मिले शोक संदेशों के लिए आभारी हूं. मेरे और मेरे दिवंगत माता-पिता के लिए समय निकालकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का भी आभारी हूं. ये सुकून देने वाले शब्द हमेशा मेरे साथ रहेंगे, जय अम्बे."

Advertisement

मां के निधन पर अक्षय ने लिखी थी ये पोस्ट

अक्षय कुमार ने मां के निधन पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- "वो मेरा अहम हिस्सा थीं. आज मुझे असहनीय दर्द महसूस हो रहा है. मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गई हैं. मैं आपकी दुआओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. ओम शांति."

मां के निधन से टूटे Akshay Kumar, फैमिली को करते हैं इतनी वैल्यू, तस्वीरों में देखें झलक 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement