Advertisement

बड़ी हो गई रवि किशन की बेटी, बर्थडे पर पिता ने लुटाया प्यार, शेयर की बचपन की फोटो

रवि किशन ने बेटी रीवा को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मुझे अभी भी याद है स्कूल के पहले दिन तुम्हारे जूतों के फीते बांधना और तुम्हें शूट के पहले दिन परफॉर्म करते देखना, लगता है जैसे कल की ही बात है. महादेव आपको जीवन में प्यार, अच्छा स्वास्थ्य, शांति, समृद्धि और लंबी उम्र दे.

रवि किशन अपनी बेटी के साथ रवि किशन अपनी बेटी के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

टैलेंटेड एक्टर और राजनेता रवि किशन की बेटी अब बड़ी हो चुकी है. उन्होंने अपनी लाडली रीवा किशन को खास अंदाज में जन्मदिन विश किया है. एक्टर ने बेटी की बचपन की फोटो शेयर कर इमोशनल नोट लिखा है.

रवि किशन ने किया बेटी को विश
बचपन की इस फोटो में रवि किशन अपनी बेटी पर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं लिटिल रीवा कैमरे को देखते हुए स्माइल कर रही हैं. रवि ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे माय बेबी रीवा, तुम अब बड़ी हो चुकी हो. मुझे अभी भी याद है स्कूल के पहले दिन तुम्हारे जूतों के फीते बांधना और तुम्हें शूट के पहले दिन परफॉर्म करते देखना, लगता है जैसे कल की ही बात है. महादेव आपको जीवन में प्यार, अच्छा स्वास्थ्य, शांति, समृद्धि और लंबी उम्र दे.

Advertisement

रवि किशन की पोस्ट पर फैंस ने भी रिएक्ट किया है. सबने स्टारकिड को जन्मदिन की बधाई दी है. पिता-बेटी के बॉन्ड को भी सराहा है. यूजर्स का कहना है रवि किशन अपनी बेटी से कितना प्यार करते हैं ये उनकी पोस्ट से समझ आता है. 

क्या करती हैं रीवा?
रीवा की बात करें तो वो भी पापा रवि किशन की तरह एक्टिंग फील्ड में करियर बनाना चाहती हैं. उन्होंने एक्टिंग और फिल्ममेकिंग में ग्रेजुएशन किया है. वो अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'सब कुशल मंगल' से कर चुकी हैं. उनकी पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाया था. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उनकी पर्सनैलिटी काफी अट्रैक्टिव है. वो फैशनेबल हैं. अक्सर इंस्टा पर अपनी गॉर्जियस फोटोज पोस्ट करती हैं. 

वहीं वर्कफ्रंट पर रवि किशन को पिछली बार मूवी 'लापता लेडीज' में पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में देखा गया था. उनके काम की काफी तारीफ हुई. फिल्मों के साथ वो राजनीति में भी सक्रिय रहते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में रवि किशन ने यूपी की गोरखपुर सीट से जीत हासिल की. वो गोरखपुर से बीजेपी के सांसद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement