Advertisement

एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन, मनोज बाजपेयी सहित अन्य स्टार्स ने जताया शोक

टीवी और बॉलीवुड एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन हो गया है. वह 52 साल के थे. बिक्रमजीत कंवरपाल एक एक्टर बनने से पहले आर्मी के अफसर रह चुके थे. उन्होंने आर्मी से रिटायर होने के बाद साल 2003 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन की खबर एक्टर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर दी है. 

बिक्रमजीत कंवरपाल बिक्रमजीत कंवरपाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

टीवी और बॉलीवुड एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन हो गया है. वह 52 साल के थे. बिक्रमजीत कंवरपाल एक एक्टर बनने से पहले आर्मी के अफसर रह चुके थे. उन्होंने आर्मी से रिटायर होने के बाद साल 2003 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन की खबर एक्टर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर दी है. 

सेलेब्स ने जताया शोक

Advertisement

अशोक पंडित ने ट्वीट किया, ''आज सुबह कोरोना की वजह से मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. एक रिटायर आर्मी अफसर, कंवरपाल ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में सपोर्टिंग रोल्स निभाए थे. उनके परिवार और करीबियों को मेरी संवेदनाएं.''

अशोक पंडित के अलावा एक्टर मनोज बाजपेयी, श्रिया पिलगांवकर, रोहित रॉय, नील नितिन मुकेश, कुबरा सैत सहित अन्य ने ट्वीट कर शोक जाता है. मनोज बाजपेयी ने लिखा, ''हे भगवान, कितना दुखद समाचार है. हम एक दूसरे को 14 सालों से जानते थे, 1971 फिल्म की शूटिंग पर हमारी पहचान हुई थी. बहुत हैरानी वाली खबर.''

नील नितिन मुकेश ने लिखा, ''बेहद दुखद खबर, मैं मेजर बिक्रमजीत को कई सालों से जनता था. मैंने और उन्होंने साथ में कई फिल्मों में काम किया था. हमारी साथ में आखिरी फिल्म बायपास रोड थी. वह एक बेहतरीन, ऊर्जा से भरे और प्रोत्साहित करने वाले इंसान थे. उन्हें हमेशा उस ही रूप में याद किया जाएगा. आपको याद करूंगा मेरे प्यार दोस्त.''

Advertisement

कोरोना के बीच लोगों की मदद को आगे आए साउथ एक्टर, बने एम्बुलेंस ड्राइवर

इन शोज और फिल्मों में आए नजर

बता दें कि बिक्रमजीत कंवरपाल ने शोज स्पेशल ऑप्स, इल्लीगल जस्टिस, आउट ऑफ आर्डर, आपके कमरे में कोई रहता है में काम किया था. इसके अलावा वह साहो, द गाजी अटैक और राकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement