Advertisement

ड्रग्स केस में एक्टर दिलीप ताहिल का बेटा ध्रुव अरेस्ट, वॉट्सएप चैट से कसा शिकंजा

मुजम्म‍िल और ध्रुव के बीच हुए व्हाट्सऐप चैट में कॉन्ट्राबैन्ड को लेकर चैट‍िंग का खुलासा हुआ है. इसमें ध्रुव ताह‍िल ने मुजम्म‍िल से कॉन्ट्राबैंड समेत दूसरे ड्रग्स कई बार मंगाए थे.

द‍िलीप ताह‍िल-ध्रुव ताह‍िल द‍िलीप ताह‍िल-ध्रुव ताह‍िल
मुस्तफा शेख
  • मुंबई ,
  • 05 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST
  • ड्रग्स केस में दिलीप ताह‍िल के बेटे ध्रुव ताह‍िल अरेस्ट
  • कॉन्ट्राबैंड समेत अन्य ड्रग्स खरीदने का आरोप
  • एक अन्य आरोपी भी केस में गिरफ्तार

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर दिलीज ताह‍िल के बेटे ध्रुव ताह‍िल को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है. ध्रुव पर ड्रग्स खरीदने और ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में शामिल एक अन्य आरोपी  मुजम्म‍िल अब्दुल रहमान शेख को पैसे ट्रांसफर करने का आरोप है. दोनों के बीच ड्रग्स को लेकर हुई व्हाट्सऐप चैट से इस बात का खुलासा हुआ है.   

इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले मुजम्म‍िल अब्दुल रहमान शेख को अरेस्ट किया. आरोपी मुजम्म‍िल के यहां से 35 ग्राम मेफड्रोन (M.D) बरामद किया गया है.  मुजम्म‍िल के सेल फोन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है, जिसमें ध्रुव ताह‍िल के साथ ड्रग्स को लेकर बातचीत सामने आई है. 

Advertisement

मुजम्म‍िल और ध्रुव के बीच हुए व्हाट्सऐप चैट में कॉन्ट्राबैन्ड को लेकर चैट‍िंग का खुलासा हुआ है. इसमें ध्रुव ताह‍िल ने मुजम्म‍िल से कॉन्ट्राबैंड समेत दूसरे ड्रग्स कई बार मंगाए थे. एंटी नार्कोट‍िक सेल, बांद्रा यूनिट ने   CR No. 34/2021 U/S 8(C) r/w 22 (B) NDPS एक्ट 1985 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

पंजाबी एक्टर सुखजिंदर शेरा का युगांडा में निधन, दोस्त से मिलने गए थे साउथ अफ्रीका

ध्रुव ताह‍िल पर ड्रग्स मंगाने के अलावा आरोपी मुजम्म‍िल के बैंक ऑफ इंड‍िया अकाउंट में छह बार अपने बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने की भी बात सामने आई है. ध्रुव मुजम्म‍िल से 2019 से लेकर मार्च 2021 तक संपर्क में था. बुधवार को पुलिस ने ध्रुव ताह‍िल को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की जांच अभी जारी है. 

सोनू सूद ने बचाई 22 कोरोना मरीजों की जान, अपनी टीम को दिया क्रेडिट 

Advertisement

द‍िलीप ने कहा था- 'मेरा बेटा उभरता एक्टर'

मालूम हो कि एक्टर दिलीप ताह‍िल हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक है. उन्होंने कुछ समय पहले बेटे ध्रुव ताह‍िल की फोटो शेयर कर उसके बॉलीवुड कर‍ियर को लेकर हिंट दिया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था- 'मेरा बेटा ध्रुव उभरता हुआ एक्टर'. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement