Advertisement

यूसुफ खान को था पिता से पिटाई का डर, इसलिए रखा था दिलीप कुमार नाम

दिलीप ने बताया था- हकीकत बताऊं, पिटाई के डर से मैंने ये नाम रखा. मेरे पिता फिल्मों के सख्त खिलाफ थे. उनके अजीज दोस्त के बेटे पृथ्वीराज कपूर फिल्म एक्टिंग किया करते थे और मेरे पिता अक्सर उनके दोस्त से शिकायत करते थे कि तुम्हारा इतना नौजवान लड़का क्या काम करता है.

दिलीप कुमार दिलीप कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST
  • बुधवार सुबह दिलीप कुमार का हुआ निधन
  • दिलीप के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर
  • जानें कैसे पड़ा एक्टर का नाम दिलीप कुमार

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार 98 वें साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. देवदास, मुगल-ए-आजम जैसी ऐतिहासिक फिल्मों में काम कर दिलीप कुमार अपने जमाने के सुपरस्टार बन गए थे. उन्होंने अपनी अदाकारी से फैंस के दिलों पर जादू सा कर दिया था. एक से एक शानदार फिल्मों में काम कर नाम बनाया. लेकिन क्या आप जानते हैं जिस नाम से एक्टर फेमस हुए हैं, वो नाम उन्होंने फिल्मी दुनिया के लिए अपनाया था और ऐसा उन्होंने अपने पिता के डर से किया था.

Advertisement

बता दें कि दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था. लेकिन जब उन्होंने फिल्मों में आने का मन बनाया तो उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा. क्योंकि उनके पिता को फिल्मी दुनिया पसंद नहीं थी और वे नहीं चाहते थे कि उनका बेटा इस लाइन में आए. दिलीप ने खुद इस पूरे किस्से को एक इंटरव्यू में बताया था.


कैसे अपनाया दिलीप कुमार नाम?
एक इंटरव्यू में जब दिलीप कुमार से ये पूछा गया कि उन्होंने कैसे दिलीप कुमार नाम को अपनाया तो ये सुनकर वो हंसने लगे और उन्होंने कहा- 'हकीकत बताऊं, पिटाई के डर से मैंने ये नाम रखा. मेरे पिता फिल्मों के सख्त खिलाफ थे. उनके अजीज दोस्त के बेटे पृथ्वीराज कपूर फिल्म एक्टिंग किया करते थे और मेरे पिता अक्सर उनके दोस्त से शिकायत करते थे कि तुम्हारा इतना नौजवान लड़का क्या काम करता है.'

Advertisement

पहली फिल्म में हुई अनदेखी, ऐसे हिट हुए दिलीप कुमार, बनाया था कमाई का रिकॉर्ड
 

'मैं जब फिल्मों में आया तो मुझे उनसे डर था कि जब इन्हें पता चलेगा तो बहुत नाराज होंगे. उस वक्त दो-तीन नाम सामने रखे गए कि यूसुफ खान रखा जाए, दिलीप कुमार रखा जाए या वासुदेव रखा जाए. तो मैंने कहा था कि यूसुफ खान छोड़कर कुछ भी रख दीजिए. तो दो तीन महीने के बाद जब मैंने एक इश्तिहार में अपना नाम देखा तो पता चला कि मेरा नाम दिलीप कुमार रखा गया है.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement