Advertisement

वेंटिलेटर पर नहीं ऑक्सिजन सपोर्ट पर हैं दिलीप कुमार, पढ़ें हेल्थ अपडेट

दिलीप कुमार के अकाउंट से ट्वीट किया गया. इसमें जो डॉक्टर जलील पारकर दिलीप कुमार को ट्रीट कर रहे हैं. उन्होने अपडेट दिया- दिलीप साहब ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, वेंटिलेटर पर नहीं. वो स्थिर हैं. अपडेट्स देते रहेंगे.

दिलीप कुमार दिलीप कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती
  • जल्द ही ठीक होकर घर लोटेंगे दिलीप कुमार

दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार हॉस्पिटल में एडमिट हैं. उन्हें सांस लेने में परेशानी होने के बाद अस्पताल लाया गया. फिलहाल उनकी तबियत स्थिर है. दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से उनकी सेहत को लेकर लगातार अपडेट्स दिए जा रहे हैं. 
 
कैसी है अब दिलीप कुमार की तबियत? 
दिलीप कुमार के अकाउंट से ट्वीट किया गया. इसमें जो डॉक्टर जलील पारकर दिलीप कुमार को ट्रीट कर रहे हैं. उन्होंने अपडेट दिया- दिलीप साहब ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, वेंटिलेटर पर नहीं. वो स्थिर हैं.  pleural  aspiration परफॉर्म करने के लिए कुछ टेस्ट रिजल्ट्स का इंतजार कर रहे हैं. अपडेट्स देते रहेंगे. 

Advertisement

हॉस्पिटल में एडमिट हैं दिलीप कुमार, दुआओं के लिए धर्मेंद्र ने फैंस का किया शुक्रिया

इसके अलावा एक ट्वी में मीडिया से गुजारिश करते हुए लिखा गया- साहब के करोड़ों फैंस को आप के द्वारा अपडेट मिलती है. आप से विनती है की अफवाओं को रोकने में हमारी मदद करें. इस प्लेटफार्म पर रेगुलर अपडेट पोस्ट होगी.


दिलीप कुमार की सेहत को लेकर फिक्रमंद आयुष्मान खुराना, मांगी दुआ

इससे पहले एक ट्वीट में लिखा गया- व्हाट्सएप फॉरवर्ड्स पर विश्वास न करें. साहब स्थिर हैं. आपकी दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया. वो 2-3 दिन में घर वापस आजाएंगे. इंशाअल्लाह.

धर्मेंद्र ने किया दिलीप कुमार के लिए ट्वीट
हर कोई दिलीप कुमार के ठीक होने की कामना कर रहा है. एक्टर धर्मेंद्र ने भी पोस्ट कर उनकी सलामती के लिए दुआएं मांगी. उन्होंने लिखा- 'मालिक से दुआ कीजिए मेरे प्यारे भाई, हमारे हमारे यूसुफ साहब की सेहत जल्द ठीक हो जाए.'  इसके अलावा एख ट्वीट में उन्होंने फैंस को थैंक्यू भी कहा- दोस्तों...दिलीप साहब...एक नेक रूह इंसान...एक अजीम फनकार के लिए आपकी रूह से उठी दुआएं हर बार आएंगी...जी जान से शुक्र‍िया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement