Advertisement

पिज्जा खाने पर ट्रोल हुए किसान तो गुस्सा गए दिलजीत दोसांझ, कही ये बड़ी बात

दिलजीत को ये बात बुरी लगी और उन्होंने उन लोगों की क्लास ली जो सोशल मीडिया पर प्रदर्शनकारियों के पिज्जा खाने पर आपत्ती जता रहे थे और इसे 'पिज्जा लंगर' कह कर संबोधित कर रहे थे

दिलजीत दोसांझ दिलजीत दोसांझ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

बॉलीवुड और पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ बढ़-चढ़ कर किसानों द्वारा चल रहे फॉर्म बिल के विरोध का समर्थन कर रहे हैं. कंगना रनौत से भिड़ने के बाद अब दिलजीत दोसांझ ने उन लोगों पर निशाना साधा है जो किसानों के पिज्जा खाने का मजाक उड़ा रहे हैं. दिलजीत को ये बात बुरी लगी और उन्होंने उन लोगों की क्लास ली जो सोशल मीडिया पर प्रदर्शनकारियों के पिज्जा खाने पर आपत्ती जता रहे थे और इसे 'पिज्जा लंगर' कह कर संबोधित कर रहे थे. 

Advertisement

36 वर्षीय गुड न्यूज फेम एक्टर ने इसपर कहा कि- 'किसानों द्वारा जहर खाना कभी भी किसी के लिए चिंता का विषय नहीं बना, मगर किसानों का पिज्जा खाना एक बड़ी खबर बन गई है. लोगों को इससे बड़ी दिक्कत हो रही है.' बता दें कि हाल ही में प्रदर्शनकारियों को सिंघु बॉर्डर पर पिज्जा बांटे गए. शानबीर सिंह संधु ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर ये फीस्ट ऑर्गेनाइज किया था. इस बारे में पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि- जो किसान पिज्जा बनाने की प्रक्रिया में इस्तेमाल किए जाने वाले लोई हमें मुहैया कराता है वो एक पिज्जा खाना भी अफोर्ड कर सकता है. 

 

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि दिलजीत दोसांझ पूरी तरह से किसानों का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. वे कुछ दिनों पहले दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच भी पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान कहा था कि- हमारी सरकार से यही मांग है कि हमारे किसानों की मांगों को पूरा किया जाए. सभी लोग यहां पर शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हुए हैं और सारा देश किसानों का समर्थन में है. 

Advertisement

दिलजीत-कंगना का ट्विटर वॉर रहा चर्चा में 

वहीं कंगना रनौत संग भी दिलजीत दोसांझ का ट्विटर वॉर कुछ समय पहले सुर्खियों में रहा. कंगना ने प्रोटेस्ट कर रही एक बुजुर्ग किसान महिला को टारगेट कर के बुरा कहा था जोकि दिलजीत दोसांझ को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने कंगना को लताड़ दिया. बाद में कंगना को अपना ट्वीट वापिस लेना पड़ा. हालांकि उन्होंने माफी नहीं मांगी.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement