Advertisement

लंबे समय बाद कैमरे में कैद आमिर के भांजे इमरान खान, बेटी संग सैर पर निकले

इमरान खान बेटी संग मुंबई का मॉनसून एंजॉय करते नजर आए. इमरान के साथ उनकी बहन भी मौजूद हैं. इमरान खान और इमारा रनकोट में हैं. समंदर की सैर करने के बाद वे अपनी कार की तरफ लौटते दिखे. इमरान खान का ये वीडियो उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. बीते सालों में एक्टर का लुक काफी हद तक बदल गया है.

इमरान खान इमरान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST
  • इमरान खान बेटी संग मुबई बीच पर हुए स्पॉट
  • इमरान खान फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं
  • आखिरी बार कंगना संग फिल्म में नजर आए थे इमरान

आमिर खान के भांजे एक्टर इमरान खान फिल्मों से दूर अपनी फैमिली लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं. इमरान कम ही पब्लिक अपीयरेंस देते हैं. काफी समय बाद एक्टर अब मीडिया के कैमरे में कैद हुए हैं. वे अपनी बेटी इमारा को मुंबई बीच पर घुमाते दिखे.

बेटी संग सैर पर निकले इमरान खान
वीडियो में इमरान खान बेटी संग मुंबई का मॉनसून एंजॉय करते नजर आए. इमरान के साथ उनकी बहन भी मौजूद हैं. इमरान खान और इमारा रनकोट में हैं. समंदर की सैर करने के बाद वे अपनी कार की तरफ लौटते दिखे. इमरान खान का ये वीडियो उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. वैसे बीते सालों में एक्टर का लुक काफी हद तक बदल गया है. इमरान की एक समय बॉलीवुड में काफी डिमांड थी, उनकी फिल्में भी हिट जा रही थीं. फिर अचानक ही उनका करियर ग्राफ नीचे उतरने लगा. जिसके बाद वे फिल्म इंडस्ट्री से दूर होते चले गए.

Advertisement

जब टीवी पर दिखीं बेमेल जोड़ियां, उम्र से दोगुना बड़े एक्टर्स संग TV एक्ट्रेस ने किया रोमांस
 

इमरान को पहली बार उनके मामू आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत और जो जीता वही सिकंदर में देखा गया था. बॉलीवुड में एक्टर ने 2008 में मूवी जाने तू या जाने ना से डेब्यू किया था. इसके बाद वे किडनैप, लक, आई हेट लव स्टोरी, ब्रेक के बाद, देल्ही बैली, मेरे ब्रदर की दुल्हन, वनस अपोन अ टाइम इन मुंबई दोबारा, गोरी तेरे प्यार में जैसी फिल्मों में दिखे. इमरान आखिरी बार कंगना रनौत के साथ फिल्म कटी बटी में नजर आए थे. 

फिल्मी सीन से कम नहीं थी ऐश्वर्या-अभिषेक की सगाई, एक्ट्रेस ने बताया
 

पर्सनल फ्रंट पर एक्टर ने 2011 में अवंतिका मलिक से शादी की थी. इस शादी से उनकी एक बेटी है. इमरान और अवंतिका के बीच तनाव की खबरें आई थीं. कहा गया कि वे दोनों अलग गए हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement