Advertisement

Kamal Haasan हुए कोरोना पॉजिटिव, बोले- अब समझा पैनडेमिक अभी खत्म नहीं हुआ

एक्टर से नेता बने कमल हासन कोरोना संक्रमित हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यूएस ट्रिप से वापस लौटे कमल हासन को हल्की खांसी थी. इसके बाद उनका टेस्ट करवाया गया, जिसमें वह कोविड पॉजिटिव आए. कमल ने खुद इस बारे में बयान भी दिया है और बताया है कि वह आइसोलेशन में हैं. 

कमल हासन कमल हासन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • कमल हासन हुए कोरोना पॉजिटिव
  • यूएस ट्रिप से आए हैं वापस
  • बोले- अब समझा पैनडेमिक अभी खत्म नहीं हुआ

एक्टर से नेता बने कमल हासन कोरोना संक्रमित हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यूएस ट्रिप से वापस लौटे कमल हासन को हल्की खांसी थी. इसके बाद उनका टेस्ट करवाया गया, जिसमें वह कोविड पॉजिटिव आए. कमल की टीम ने इस खबर की पुष्टि की है. कमल ने खुद इस बारे में बयान भी दिया है और बताया है कि वह आइसोलेशन में हैं. 

Advertisement

कमल हासन को हुआ कोरोना

कमल हासन ने इसे लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'यूएस ट्रिप से लौटने के बाद मुझे थोड़ी खांसी थी. टेस्ट करवाया तो पता चला कि मुझे कोरोना हो गया है. मैं आइसोलेशन में हूं. अब समझ आ रहा है कि पैनडेमिक अभी खत्म नहीं हुआ है. मैं आग्रह करता हूं कि आप सभी सुरक्षित रहें.'

पेरेंट्स कमल हासन-सारिका की 16 साल चली शादी के टूटने से खुश थीं श्रुति हासन, ये है वज‍ह

1960 से हैं सिनेमा का हिस्सा

कमल हासन के ट्वीट पर फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. कुछ को यह जानना है कि कमल हासन के बीमार होने पर बिग बॉस कौन होस्ट करेगा. कमल हासन भारत के बड़े सितारे हैं. उन्होंने साउथ सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड में भी बड़ी पहचान बनाई है. इसके अलावा वह भारत की राजनीति का भी बड़ा हिस्सा हैं. 

Advertisement

1960 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले कमल हासन ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. इसमें तमिल फिल्म Varumayin Niram Sivappu, 1985 में फिल्म Saagar, Vishwaroopam, चाची 420, इंडियन और कई अन्य शामिल हैं. कमल को सिनेमा में अपने योगदान के लिए पद्मश्री से नवाजा जा चुका है. साथ ही उन्होंने फिल्मफेयर और नेशनल अवॉर्डस भी जीते हुए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement