Advertisement

घर बचाने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट जाएंगी कंगना रनौत, एक्ट्रेस के वकील ने दी जानकारी

रिजवान ने ट्वीट किया है, ''हां दिन्दोशी कोर्ट में मेरी क्लाइंट मिस कंगना रनौत की डी बी ब्रीज बिल्डिंग को लेकर दर्ज अंतरिम प्रोटेक्शन की याचिका खारिज कर दी गई है. अब हम इस मामले को बॉम्बे हाई कोर्ट में लेकर जाएंगे.''

कंगना रनौत कंगना रनौत
विद्या
  • मुंबई,
  • 24 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आने वाले कुछ दिनों में बॉम्बे हाई कोर्ट जाने का फैसला किया है. मुंबई के सिविल कोर्ट ने उनके घर को टूटने से बचाने की याचिका को खारिज कर दिया है, जिसकी वजह से अब कंगना बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रही हैं. कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. 

Advertisement

कंगना के वकील ने दी जानकारी

रिजवान ने पीटीआई को जवाब देते हुए ट्वीट किया है, ''हां कोर्ट में मेरी क्लाइंट मिस कंगना रनौत की डी बी ब्रीज बिल्डिंग को लेकर दर्ज अंतरिम प्रोटेक्शन की याचिका खारिज कर दी गई है. अब हम इस मामले को बॉम्बे हाई कोर्ट में लेकर जाएंगे.''

2018 में शुरू हुआ था मामला

बता दें कि जब दिन्दोशी सिविल कोर्ट में कंगना रनौत याचिका को खारिज किया गया तब एक्ट्रेस और उनके वकील में से कोई वहां मौजूद नहीं था. यह मामला साल 2018 में शुरू हुआ था जब बीएमसी ने कंगन रनौत के घर को लेकर नोटिस भेजा था. नोटिस में कहा गया था कि कंगना ने अपने खार स्थित अपार्टमेंट में गैर-कानूनी कंस्ट्रक्शन करवाया है. 

देखें: आजतक LIVE TV 

कानूनी पचड़ों में फंसी हैं कंगना

Advertisement

इस नोटिस के जवाब में कंगना ने 2019 में कदम उठाया था. अब अपने घर को बचाने की कानूनी लड़ाई को हारने के बाद कंगना रनौत बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख करने वाली हैं. बता दें कि इस समय कंगना रनौत कई कानूनी मामलों में फंसी हुई हैं. लेखक जावेद अख्तर ने उनपर मानहानि का मुकदमा हाल ही में दर्ज करवाया है. इसके अलावा कंगना ने बीएमसी के खिलाफ हाल ही में एक मुकदमा जीता था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement