Advertisement

हीरो जैसा नहीं दिखता, फिर भी मलयालम इंडस्ट्री ने अपनाया, इसे छोड़कर नहीं जा सकता: मोहनलाल

मलयालम फिल्म के सुपरस्टार मोहनलाल का कहना है कि एक साधारण चेहरा होने के बावजूद भी जो मुकाम और पॉपुलैरिटी उन्हें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मिली हैं, वो शायद कहीं और नहीं मिलती.

एक्टर मोहनलाल एक्टर मोहनलाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

एक्टर मोहनलाल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर में से एक हैं. पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित मोहनलाल मलयालम फिल्म के बड़े सुपरस्टार है. वो पिछले चार दशकों से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. वो न सिर्फ एक्टर हैं, बल्कि प्रोड्यूसर भी हैं, और सिंगर भी हैं.

एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जो सफलता, अवसर और पॉपुलैरिटी उन्हें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मिली है वो शायद किसी और इंडस्ट्री में नहीं मिलती. उन्होंने इसका क्रेडिट फैंस को भी दिया.

Advertisement

मलयालम इंडस्ट्री ने बनाया स्टार

1992 में डी डी मलयालम पर दिए एक इंटरव्यू में, एक्टर Nedumudi Venu ने मोहनलाल से पूछा था कि क्या आपको नहीं लगता एक आम चेहरा होने के बावजूद जो सफलता और पॉपुलैरिटी आपको मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मिली है, वो शायद कहीं और नहीं मिल पाती. इस पर एक्टर मोहनलाल बिना किसी हिचकिचाहट के कहते हैं, 'आप, मैं, श्रीनिवासन और भरत गोपी जैसे एक्टर जो हीरो जैसे नहीं दिखते. हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि हम मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं.

मोहनलाल आगे कहते हैं, ऐसा भी नहीं है कि कहीं और अवसर नहीं मिला. लेकिन जब मलयालम इंडस्ट्री अच्छी फिल्म और अवसर दे ही रही है, फिर मैं कहीं और क्यों जाता.

एक्टर मलयालम ऑडियंस की भी तारीफ करते हुए कहते हैं यहां के लोगों ने भी अच्छी स्टोरी और कंटेंट को प्यार दिया है. बिना उनके स्पोर्ट के हाई क्वालिटी फिल्म बनाना मुश्किल था.

Advertisement

मोहनलाल एक्टिंग करियर

मोहनलाल ने 1978 में आई फिल्म Thiranottam से एक्टिंग में डेब्यू किया था. लेकिन उनके इस फिल्म को रिलीज होने में 25 साल लग गए थे. इसके बाद उन्होंने 1980 में Manjil Virinja Pookkal विलेन का रोल किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. मोहनलाल को स्टारडम 1984 में आई फिल्म 'Ivide Thudangunnu' से मिली. मोहनलाल के कई फिल्मों का बॉलीवुड में रिमेक भी किया गया है, जिसमें 'दृश्यम' भी शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement