Advertisement

22 साल के करियर के बाद राजपाल यादव ने बदला अपना नाम, बताई ये वजह

राजपाल की आगामी मूवी का नाम फादर ऑन सेल है. इस फिल्म की कहानी को मद्देनजर रखते हुए भी राजपाल ने नाम में ये अहम बदलाव करने का फैसला किया. राजपाल बताते हैं कि जबसे उन्होंने अपने पिता का नाम अपने नाम के साथ जोड़ा है लोगों ने उनका इतनी बार नाम लिया जितना कभी नहीं लिया होगा.

राजपाल यादव राजपाल यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • राजपाल यादव ने नाम में किया बदलाव
  • हंगामा 2 में नजर आएंगे राजपाल
  • राजपाल ने अपने नाम में जोड़ा पिता का नाम

मशहूर कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव ने 50 साल की उम्र में अपने नाम में थोड़ा बदलाव करने का फैसला किया है. अपने करियर के 22 साल के बाद राजपाल ने नाम में ये बदलाव किया है. अब राजपाल यादव का नाम राजपाल नौरंग यादव होगा. जानते हैं एक्टर के नाम बदलने के पीछे की वजह क्या रही.

राजपाल यादव ने क्यों बदला अपना नाम?
राजपाल ने अपने नाम में पिता का नाम जोड़ा है. राजपाल ने आजतक से बातचीत में इसकी वजह बताते हुए कहा- ''मैं 1997 में मुंबई शिफ्ट हुआ था. मैं एनएसडी पासआउट था. मैंने बतौर सोलो हीरो फिल्म की और सपोर्टिंग कास्ट के तौर पर भी, चाहे वो चुपके चुपके हो या मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं हो. लेकिन इस साल मैंने खुद के लिए नाम बनाया. इस साल मार्च में मैं 50 साल का हुआ.''

Advertisement

मैंने अपनी पत्नी से कहा, चलो मैं अपने नाम के साथ पिता का नाम जोड़ता हूं. जब मैं मुंबई आया था. मेरे पिता का नाम मेरे साथ जोड़ा गया था क्योंकि ये राज्य का नियम था. ये पासपोर्ट में भी है. लेकिन अब मैं फ्रैश स्टार्ट करना चाहता था, बतौर शख्स नई शुरुआत करना चाहता था इस साल से. इसलिए मैंने पिता का नाम जोड़ा. भरोसा कीजिए, आप मुझे देखेंगे तो पाएंगे कि मैं अंगूठियां नहीं पहनता, एस्ट्रोलॉजी को फॉलो नहीं करता.

''मेरे पिता का नाम नौरंग है, इसका मतलब दुनिया के 9 कलर्स हैं. मुझे ऐसा लगता है कि मैंने नया जीवन शुरू किया है और इस बार अपने पिता के आशीर्वाद के साथ. मैं बेहद खुश हूं कि लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं. मेरे पिता के नाम को काफी सारा फेम मिल गया है.''

Advertisement

Mandira Bedi Tweet: पति के निधन के बाद मंदिरा का पहला ट्वीट, अपने Raji को किया याद
 

दूसरी तरफ, राजपाल की आगामी मूवी का नाम फादर ऑन सेल है. इस फिल्म की कहानी को मद्देनजर रखते हुए भी राजपाल ने नाम में ये अहम बदलाव करने का फैसला किया. राजपाल बताते हैं कि जबसे उन्होंने अपने पिता का नाम अपने नाम के साथ जोड़ा है लोगों ने उनका इतनी बार नाम लिया जितना कभी नहीं लिया होगा.

करीना के ट्रांसफॉर्मेशन का इंतजार कर रहे फैंस, तस्वीर देख बोले- 75 की लग रही हो
 

वर्कफ्रंट पर राजपाल ने साल 1999 में दिल क्या करे मूवी से अपना डेब्यू किया था. तब से आज तक राजपाल यादव अपनी कॉमेडी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं. राजपाल के कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. वे पिछली बार कुली नबंर 1 में दिखे थे. अब वे हंगामा 2, हैली चार्ली, टाइम टू डांस, भूल भुलैया 2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement