Advertisement

'मैं कॉल गर्ल्स के साथ बाहर नहीं जाता', जब एक्टर रंजीत को देनी पड़ी सफाई, बेटी को गर्लफ्रेंड समझे लोग

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर और फेमस विलेन रंजीत को लेकर कई लोगों का मानना है कि वो अपने ऑनस्क्रीन अवतार की तरह असल जिंदगी में भी खराब इंसान हैं, जो अय्याशियां करता है. इसकी वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसी से जुड़ा एक किस्सा एक्टर ने अपने इंटरव्यू में सुनाया.

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर रंजीत और उनकी बेटी दिव्यांका बेदी बॉलीवुड के सीनियर एक्टर रंजीत और उनकी बेटी दिव्यांका बेदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर और गुजरे जमाने के फेमस विलेन रंजीत को कौन नहीं जानता. एक वक्त था जब फिल्मों में रंजीत को देख लोग डरा करते थे. उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ होती थी. ऐसे में सिनेमा के दीवानों के मन में उनकी विलेन वाली इमेज अभी तक जिंदा है. कई लोग ये बात मान लेते हैं कि रंजीत अपने ऑनस्क्रीन अवतार की तरह असल जिंदगी में भी खराब इंसान हैं, जो अय्याशियां करता है. लोगों की इस सोच के चलते रंजीत को पब्लिक प्लेसेज में शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है. खासकर तब जब वो अपनी बेटी के साथ बाहर जाते हैं.

Advertisement

जब रंजीत को लोगों ने समझा गलत

रंजीत एक बेटे के पिता है. उनकी बेटी का नाम दिव्यांका बेदी है. दोनों काफी बढ़िया बॉन्ड शेयर करते हैं. ऐसे में उन्होंने ई टाइम्स से बातचीत में एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी बेटी से मिलने जाता था जब वो दिल्ली में पढ़ा करती थीं. हम साथ में रेस्टोरेंट में घूमा करते थे और लोग मुझे देखते और कमेंट करते थे, 'कितना भद्दा आदमी है. उम्र में छोटी लड़कियों को घुमाता है.' हमारे बगल की सीट पर एक परिवार बैठ था और उसमें जो पति था वो लगातार चिल्ला रहा था कि उसका परिवार हमारी तरफ ना देखे.'

उन्होंने आगे बताया, 'इस बात से मैं बहुत परेशान हो रहा था. तो जब वेटर ऑर्डर लेने आया तो मैंने बहुत जोर से उसे कहा, 'अरे बेटी लेने आई है उसको पूछो.' इसके तुरंत बाद वो पति आया और उसने मुझे कहा कि उसकी बीवी मेरे साथ फोटो खिंचवाना चाहती है. तो मैंने ये कई बार किया है ताकि लोगों को समझ आए कि मैं कॉल गर्ल्स के साथ बाहर नहीं जाता. वो मेरी स्क्रीन इमेज थी जो अक्सर लोगों को डरा देती है.'

Advertisement

इससे पहले एक इंटरव्यू में रंजीत ने बताया था कि कैसे पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की सिस्टर इन लॉ उन्हें साइड हग करने पर असहज हो गई थीं. कपिल देव ने बाद में उन्हें समझाया था कि रंजीत असल में खराब इंसान नहीं हैं, बस फिल्मों में ऐसे रोल निभाते हैं. 

एक्टर रंजीत को 'गिरफ्तार', 'प्रेम प्रतिज्ञा', 'शर्मीली',  'धर्मात्मा', 'रेशमा और शेरा', 'हमसे है जमाना' संग कई हिंदी फिल्मों में देख गया है. रंजीत का असली नाम गोपाल सिंह बेदी है. उन्होंने आलोका बेदी से शादी की थी. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं एक बेटा- चिरंजीव और बेटी दिव्यांका बेदी. एक्टर बच्चों संग अक्सर फोटोज और वीडियो शेयर करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement