Advertisement

दिलीप कुमार के जाने के गम में बीमार हुईं सायरा! हालचाल पूछते रहते हैं शाहरुख खान-धर्मेंद्र

लिजेंड स्टार दिलीप कुमार के मौत के बाद से ही उनकी पत्नी और वेटरेन एक्ट्रेस सायरा बानो स्ट्रेस में चल रही हैं. संडे की शाम चेस्ट में कंजेशन की वजह से उन्हें हिंदूजा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. फिलहाल सायरा सुरक्षित हैं. डॉक्टर्स ने उन्हें एंजियोग्राफी का सुझाव दिया है.

सायरा बानो और शाहरुख खान सायरा बानो और शाहरुख खान
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • दिलीप कुमार के जाने के बाद ऐसे रहती हैं सायरा बानो
  • डॉक्टर्स ने दी है एंजियोग्राफी की सलाह
  • शाहरुख खान और धर्मेंद्र है आज भी टच में

पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस सायरा बानो बिगड़ती तबीयत की वजह से मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में एडमिट हैं. संडे की शाम चेस्ट कंजेशन की वजह से उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. तब से सायरा अस्पताल में अपनी फैमिली डॉक्टर की निगरानी में हैं. 

सायरा बानो और दिलीप कुमार के करीबी और स्पोकपर्सन फैजल सिद्दीकी ने aajtak.in से एक्सक्लूसिव बातचीत में सायरा बानो के हेल्थ अपडेट और दिलीप कुमार के जाने के बाद उनकी स्थिति बयां करते हैं. 

Advertisement

डॉक्टर्स ने दी एंजियोग्राफी की नसीहत 

फैजल सायरा के हेल्थ अपडेट पर कहते हैं, डॉक्टर ने सायरा बानो जी की एंजियोग्राफी का सुझाव दिया है. उसी के हिसाब से ही वे उनकी दवाईयां तय करेंगे. सीरियस इस्यू नहीं है. डॉक्टर का कहना है कि अभी उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा सकता है. बाद में भी एंजियोग्राफी की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. 

रविवार को हुई हैं एडमिट 

संडे को चेस्ट कंजेशन की वजह से उन्हें रविवार को अस्पताल लेकर आना पड़ा था. डॉक्टर ने यह मुनासिब समझा है कि अस्पताल में रहकर उनकी निगरानी में सारे टेस्ट वगैरह हो जाए हालांकि कोई सीरियस बात नहीं है. नितिन गोखले साहब के फैमिली डॉक्टर हैं. नितिन के पिताजी भी साहब को पिछले 60 साल से देख रहे थे. 

हार्ट अटैक नहीं आया है उन्हें

मैंने कई वेबसाइट्स पर पढ़ा है कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ है और उन्हें रश किया गया है. मैं अब उन अफवाहों को आपके जरिए ही खारिज करना चाहूंगा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. उनकी उम्र भी 77 है, तो मेडिकल इश्यू लाजमी है. हालांकि कोई घबराने वाली बात नहीं है,

Advertisement

साहब के जाने के बाद वैक्यूम आ गया है

फैजल कहते हैं, साहब के जाने के बाद से वे काफी टूट गई हैं. वे ऐसी महिला हैं, जिन्होंने पिछले 55 साल में हर लम्हा साहब के लिए जिया है. हम और आप बस इस दर्द को महसूस कर सकते हैं.लेकिन उनकी जिंदगी में वैक्यूम आ गया है. हो सकता है कि उसी का गम और स्ट्रेस उन्हें परेशान कर रहा हो. 

वो कहती हैं, मुझे नींद नहीं आती है

सायरा जी की सुबह अगर शुरू होती थी,तो साहब से और रात भी उन्हीं की देखभाल करते हुए गुजरता था. यह आज से नहीं हो रहा है. 55 साल से वे ऐसा हीं करती आई हैं. उन्होंने अपना करियर साहब की खातिर छोड़ दी थी. जहां तक साहब के जाने के बाद यह सिलसिला चलता रहा कि लोग आते रहें उनसे मिलते रहे हैं. अब भी लोग उनसे मिलते रहते हैं. कुछ इस तरह से मैंने मुनासिब नहीं समझा कि उन्हें आइसोलेशन फील हो. बल्कि कईयों के आने पर रोक लगाना पड़ता है. मैं उनसे कुछ दिनों पहले ही कह रहा था कि आपको अपना शे़ड्यूल चेंज करना चाहिए. आप देर रात सोती हैं. आप अपना स्लीप पैटर्न ठीक करें. उनका जवाब यही था कि फैजू मैं क्या करूं, मुझे नींद नहीं आती है. साहब को सोचती रहती हूं. 

Advertisement

भतीजे रेहान पर आ गई है जिम्मेदारी

उनका ख्याल रखने वाले बहुत से लोग हैं. उनका भतीजा है रेहान.. सायरा जी के भाई के बेटे हैं, उनपर काफी जिम्मेदारी आ गई है. वो ही पेपरवर्क और सारे इश्यूज की देखभाल करते हैं.  वो साहब के लिए हमेशा से स्ट्रॉन्ग रही हैं लेकिन अब थोड़ा टूट चुकी हैं. मैंने उन्हें अक्सर कहा है कि आप किताब लिखें. वे कहती हैं कि मैं क्या लिखूंगी. मैं यही कहता हूं कि आपकी जिंदगी कईयों को इंस्पायर करती है. आपको तो यह लिखना चाहिए कि बेपनाह मोहब्बत आज के जमाने में कोई कैसे कर सकता है. यहां तो पांच दस साल शादियां नहीं टिक पाती हैं. 

शाहरुख और धर्मेंद्र जी मेसेज करते रहते हैं 

साहब के जाने के बाद से इंडस्ट्री के लोग टच में हैं. शाहरुख अक्सर सायरा जी से टच में रहते हैं. उनकी पर्सनल बातें होती रहती हैं. सायरा जी वॉट्सअप पर काफी एक्टिव हैं. शाहरुख के साथ-साथ धर्मेंद्र जी हमेशा उनके टच में रहते हैं. इनके मेसेजेस अक्सर सायरा जी की खैरियत को लेकर आते रहते हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement