Advertisement

सुशांत की वजह से शो भाभी जी घर पर हैं फेम 'सक्सेना जी' बने टीवी एक्टर, बताई वजह

सानंद वर्मा ने कहा कि 'मैंने भाभी जी घर पर हैं' में सक्सेना जी का रोल भी सुशांत सिंह राजपूत के चलते ही किया था. उन्होंने साबित किया था कि एक टीवी एक्टर भी सुपरस्टार मूवी स्टार बन सकता है.

सुशांत सिंह राजपूत और सानंद वर्मा सुशांत सिंह राजपूत और सानंद वर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

सीरियल 'भाभी जी घर पर है' में मिस्टर सक्सेना का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाले एक्टर सानंद वर्मा एक दौर में टीवी सीरियल्स करना ही नहीं चाहते थे लेकिन सुशांत के करियर को देखने के बाद उन्हें एहसास हुआ था कि कोई भी माध्यम छोटा या बड़ा नहीं होता और उन्होंने 'भाभी जी घर पर है' में सक्सेना का किरदार निभाने का फैसला किया था. गौरतलब है कि सानंद इसके बाद अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित और नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान अभिनीत शो सेक्रेड गेम्स 2 में भी नजर आए थे. 

Advertisement

सानंद ने बताया कि सुशांत उनके लिए बहुत बड़ी प्रेरणा रहे हैं. दरअसल सानंद को अपने करियर के शुरुआती दौर में टीवी शोज से एतराज था. उन्हें लगता था कि इंडस्ट्री टीवी एक्टर्स के साथ भेदभाव करती है और अलग तरीके से पेश आती है लेकिन इसके बाद उन्होंने सुशांत की टीवी से फिल्मों की यात्रा देखी जिसके चलते वे एक्टर से काफी प्रभावित हुए. 

सुशांत टीवी सीरियल्स से शुरू होकर मूवी एक्टर बन सकता है तो मैं क्यों नहीं: सानंद

उन्होंने कहा कि 'मैंने भाभी जी घर पर हैं में सक्सेना जी का रोल भी सुशांत सिंह राजपूत के चलते ही किया था. उन्होंने साबित किया था कि एक टीवी एक्टर भी सुपरस्टार मूवी स्टार बन सकता है. पहले मैं टीवी के प्रोजेक्ट्स नहीं लेता था क्योंकि मुझे लगता था कि कहीं मुझ पर टीवी एक्टर का ठप्पा ना लग जाए. तो इसलिए मैं सिर्फ विज्ञापन फिल्में ही किया करता था और फिल्मों में रोल पाने के लिए संघर्ष करता था.' 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि लेकिन जब मैंने सुशांत को देखा, जो उस समय पवित्र रिश्ता कर रहे थे और कुछ सालों बाद वे फिल्म काई पो चे में नजर आए और देखते ही देखते एक सफल मूवी स्टार बन गए, तो उनसे मुझे काफी प्रेरणा मिली और मैंने फैसला किया कि अगर सुशांत कर सकता है तो मैं भी कर सकता हूं.  इसके अलावा मेरा एक और कनेक्शन सुशांत से है. वे पटना से हैं और मैं भी पटना से हूं. मैं उनका बेहद शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यूं प्रेरित किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement