
'चिल्ड्रन डे' के मौके पर मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी मीशा कपूर की एक फोटो शेयर की है. पेड़ पर बैठी क्यूट मीशा ने फ्लोरल प्रिंट का टॉप पहना हुआ है. शाहिद और मीरा की बेटी पेड़ पर बैठे सूरज को निहार रही है. मीरा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी चिल्ड्रन डे, हमारी जिंदगी की रौशनी.'
मीरा ने शेयर की तस्वीर
शाहिद कपूर की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर मीशा की तस्वीर तो शेयर कर दी, लेकिन उनका चेहरा नहीं दिखाया है. लंबे बालों में मीशा ने पोनीटेल बनाई हुई है. तस्वीर में मीरा ने मां बनने के बाद आये बदलाव के बारे में भी लिखा है. मीरा लिखती हैं कि 'धैर्य क्या होता है ये आपको उस दिन पता चलेगा, जब आप नींद में होंगे और सुबह 6:30 बजे लाइट ऑन हो जायेगी.'
Shamita Shetty की तबीयत बिगड़ी, मेडिकल ग्राउंड पर BIGG BOSS 15 से हुईं बाहर?
दो बच्चों की मां हैं मीरा
2015 में मीरा और शाहिद की शादी हुई थी. शादी के एक साल बाद ही मीरा और शाहिद की एक बेटी हुई, जिसका नाम उन्होंने मीशा रखा है. मिशा के बाद 2018 में उन्होंने एक बेटे को भी जन्म दिया, जिसका नाम जैन है. चिल्ड्रन डे पर मीरा की पोस्ट से पता चलता है कि आम हो या सेलिब्रिटी सबकी मां एक जैसी ही होती हैं. दुनिया की हर मां के लिये उसका बच्चा जिंदगी में नये रंग और रौशनी लेकर आता है.
Children's Day 2021: बच्चों संग अनुपम खेर की अठखेलियां, शेयर किया खूबसूरत वीडियो
एक ओर जहां शाहिद फिल्मों में व्यस्त रहते हैं, तो वहीं मीरा विज्ञापन करके खुद को बिजी रखती हैं. मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कई अहम मुद्दों पर अपनी राय भी रखती हैं. मीरा शाहिद की पत्नी होने के अलावा बेबाकी से अपनी बात रखने के लिये भी जानी जाती हैं.