Advertisement

Shreyas Talpade Resumes Shooting: हार्ट अटैक के 2 महीने बाद काम पर लौटे श्रेयस तलपड़े, बोले- लोगों का कर्जदार हूं...

श्रेयस ने एक्टर अक्षय कुमार के साथ वेलकम टू जंगल की शूटिंग कर रहे थे, जब उन्हें हार्ट अटैक आया. शूट करते हुए श्रेयस बेहोश होकर गिर पडे़ थे. लेकिन अब उनकी हालत में सुधार है. एक्टर दो महीने की रेस्ट के बाद काम पर वापस लौट आए हैं. एहतियात बरतते हुए शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं.

श्रेयस तलपड़े ने शुरू की शूटिंग श्रेयस तलपड़े ने शुरू की शूटिंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को दो महीने पहले शूटिंग के दौरान दिल का दौरा पड़ा था. इस खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस को शॉक में डाल दिया था. लेकिन अब उनकी हालत में सुधार है. एक्टर ने वापस शूटिंग भी शुरू कर दी है. श्रेयस ने अपनी हेल्थ के बारे में बात की और बताया कि वो सिचुएशन से उबर पाए. श्रेयस ने फैंस के साथ-साथ उन सभी का शुक्रियाअदा किया जो उस मुश्किल दौर में उनके साथ खड़े रहे. 

Advertisement

बेहोश होकर गिर पड़े थे श्रेयस

श्रेयस ने एक्टर अक्षय कुमार के साथ वेलकम टू जंगल की शूटिंग कर रहे थे, जब उन्हें हार्ट अटैक आया. शूट करते हुए श्रेयस बेहोश होकर गिर पडे़ थे. एक्टर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. उनकी एंजियोप्लास्टी हुई, जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार बताया गया था. इसके 6 दिन बाद श्रेयस को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. पत्नी दीप्ति ने बताया कि इस दौरान अक्षय कुमार लगातार उन्हें कॉल कर एक्टर का हालचाल पूछते रहे थे. 

शूट पर वापस लौटे

श्रेयस बोले- मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने उस रात मेरा साथ दिया. सभी डॉक्टर्स, टेक्निशियन्स, हॉस्पिटल स्टाफ और वो सभी लोग जिन्होंने मेरे लिए अनगिनत दुआएं मांगी और अपना प्यार दिया. मैं अब पहले से बेहतर हूं और हर दिन रिकवर कर रहा हूं. डॉक्टर्स ने मुझे सावधानी के साथ काम वापस शुरू करने की इजाजत दे दी है.  

Advertisement

शूट पर वापस जाने को लेकर श्रेयस ने कहा- मैंने थोड़ा बहुत काम करना शुरू कर दिया है. लेकिन ये बहुत मुश्किल है. मेरे लिए मुश्किल है उन लोगों का उधार चुका पाना जो मेरे साथ हर कदम खड़े रहे. मेरी जान बचाने में सहायक रहे. 

अक्षय कुमार ने दिया साथ 

श्रेयस की पत्नी दीप्ति ने एक इंटरव्यू में कहा कि अक्षय कुमार उन्हें कॉल कर के हालचाल तो पूछते ही थे, साथ ही श्रेयस को बेहतर अस्पताल में शिफ्ट करने की भी बात करते थे. अक्षय उनसे वक्त मांगते थे ताकि वो दो मिनट श्रेयस को देख सकें. उन्होंने मुझे सुबह भी फोन कर के कहा कि प्लीज आप मुझे दो मिनट के लिए उससे मिल लेने दें. मैं बस उसे देखना चाहता हूं. तो मैंने उनसे कहा कि आप जब मर्जी आ सकते हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, श्रेयस वेलकम टू जंगल में अक्षय कुमार के साथ काम कर रहे हैं. इसमें रवीना टंडन, दिशा पाटनी भी शामिल हैं. वहीं श्रेयस वेलकम सीरीज की थर्ड इंस्टॉलमेंट का भी हिस्सा हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement