Advertisement

अवैध निर्माण मामला: सोनू सूद ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

सोनू सूद ने अपनी एसएलपी (Special leave petition) में कहा है कि न तो वो आदतन अपराधी हैं और न ही उन्होंने कानून और नियमों के खिलाफ कोई बाहरी बदलाव किया है. उन्होंने होटल की आंतरिक साज सज्जा में बदलाव किया है.

संजय शर्मा संजय शर्मा
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

अवैध निर्माण मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को कोई भी राहत से मना कर दिया था. सोनू सूद की याचिका को खारिज करते हुए जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, "बॉल अब BMC के पाले में है." अब सोनू सूद ने अपनी संपत्ति पर बीएमसी की कार्रवाई के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

Advertisement

सोनू सूद ने क्या कहा?

सोनू सूद ने अपनी एसएलपी (Special leave petition) में कहा है कि न तो वो हैबिचुअल ऑफेंडर हैं और न ही उन्होंने कानून और नियमों के खिलाफ कोई बाहरी बदलाव किया है. उन्होंने होटल की आंतरिक साज सज्जा में बदलाव किया है. जबकि बीएमसी के बाय लॉज के मुताबिक आंतरिक साज सज्जा के लिए किसी मंजूरी की ज़रूरत नहीं है. फिर भी 2018 में परमिशन के लिए अर्जी दी गई थी. अब तक बीएमसी उस अर्जी पर कुंडली मारे बैठा है. बीएमसी के दस्तावेजों के मुताबिक भी सोनू सूद उस संपत्ति के मालिक और कब्ज़ादार हैं. ये सब उनकी छवि खराब करने की साजिश है.

देखें: आजतक LIVE TV  

मालूम हो कि सोनू सूद की बिल्डिंग शक्ति सागर बीएमसी द्वारा लिए गए डिमोलिशन एक्शन का सामना कर रही है. सोनू और उनकी पत्नी सोनाली ने इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था जिसके बाद दिनदोशी सिविल कोर्ट ने उनकी राहत याचिका को खारिज कर दिया.

Advertisement

बीएमसी ने दी थी ये दलील
बीएमसी की तरफ से बॉम्बे हाई कोर्ट में दलील दी गई है कि एक्टर अवैध निर्माण के मामले में लगातार नियम तोड़ते (हैबिचुअल ऑफेंडर) रहे हैं. बीएमसी की नजरों में सोनू लगातार अवैध निर्माण में शामिल रहे हैं. वहीं बीएमसी की तरफ से सोनू के तमाम आरोपों को भी एक रणनीति बता दिया गया है.

पिछले साल जनवरी में शुरू हुआ था विवाद
बीएमसी ने बताया है कि ये सारा विवाद पिछले साल जनवरी में ही शुरू हो गया था जब लोकायुक्त ने शिकायत की थी. उस समय लोकायुक्त की तरफ से कहा गया था कि जिम्मेदारी का ठीक ढंग से निर्वाहन ना करने पर बीएमसी के खिलाफ एक्शन क्यों ना लिया जाए. उस फटकार के बाद बीएमसी ने उस इमारत का जायजा लिया था और सोनू को अक्टूबर में नोटिस जारी किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement