Advertisement

Kajal Aggarwal Baby Shower: पूरी हुई काजल अग्रवाल की गोद भराई की रस्म, चेहरे पर दिखी मां बनने की खुशी

30 अक्टूबर 2020 यही वो दिन था, जब काजल अग्रवाल और गौतम किचल ने सात फेरे लेकर एक-दूजे का होने का फैसला लिया था. कपल की वेडिंग में चंद करीबी लोग ही शामिल हुए थे. वहीं न्यू ईयर के मौके पर गौतम ने तस्वीर शेयर करते हुए सबको काजल के प्रेग्रेंट होने की गुड न्यूज दी.

काजल अग्रवाल और गौतम किचलू काजल अग्रवाल और गौतम किचलू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST
  • काजल अग्रवाल के बेबी शॉवर की झलक
  • न्यू ईयर पर शेयर की थी गुड न्यूज

बॉलीवुड-साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और गौतम किचलू का घर जल्द ही नन्हे मेहमान की किलकारियों से गूंजने वाला है. कुछ महीने पहले ही काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर फैंस से अपनी प्रेग्रेंसी न्यूज शेयर की थी. अब वो वक्त भी आ चुका है, जब उनकी गोद भराई की रस्म पूरी हो चुकी है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये गोद भराई की छोटी सी झलक दिखाई है. 

Advertisement

पूरी हुई काजल अग्रवाल की गोद भराई
बेबी शॉवर के मौके पर काजल अग्रवाल रेड कलर की साड़ी पहने नजर आईं. सिर पर पल्लू रखे काजल के चेहरे पर खुशी और ग्लो देखने को मिला. जिंदगी के स्पेशल डे पर उनके पति  गौतम उनके साथ बैठे दिखे. बेबी शॉवर की रस्म में परिवार और चंद करीबी दोस्त शामिल हुए थे. सारी रस्मे पूरी होने के बाद काजल और गौतम पिक्चर्स क्लिक कराते हुए भी देखे गये.  

Sana Khan से इंस्पायर होकर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट Mehjabi Siddiqui ने की ग्लैमर वर्ल्ड से तौबा, बोलीं- हमेशा हिजाब पहनूंगी

बेबी शॉवर में शामिल हुए लोगों ने काजल को इन तस्वीरों में टैग किया है, जिसे काजल एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिपोस्ट किया है. खुशियों भरी ये तस्वीरें देखने के बाद बस इंतजार है, तो काजल के घर नन्हे मेहमान के आने का. काजल और गौतम की खुशी देख कर लगा रहा है कि वो भी इस लम्हे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

ब्लैक ब्रा पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस Namrata Malla ने उड़ाये होश, अंदाज ने दिलों में मचाया हंगामा

न्यू ईयर पर दी थी गुड न्यूज
30 अक्टूबर 2020 यही वो दिन था, जब काजल अग्रवाल और गौतम किचल ने सात फेरे लेकर एक-दूजे का होने का फैसला लिया था. कपल की वेडिंग में चंद करीबी लोग ही शामिल हुए थे. वहीं न्यू ईयर के मौके पर गौतम ने तस्वीर शेयर करते हुए सबको काजल के प्रेग्रेंट होने की गुड न्यूज दी. काजल अग्रवाल अभी बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिये लोगों के करीब बनी हुई हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement