Advertisement

क्या तीसरी बार मां बनने वाली हैं Kajol? प्रेग्नेंसी की खबरों का जानें सच

काजोल को हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता की ग्रैंड बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया था. यहां काजोल ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आई थीं. काजोल की इस ब्लैक ड्रेस में तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इसके बाद से लोग काजोल के प्रेग्नेंट होने की अटकलें लगाने लगे. 

काजोल काजोल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST
  • काजोल का वीडियो वायरल
  • काजोल की प्रेग्नेंसी का क्या है सच?
  • एक्ट्रेस हुईं बॉडी शेम

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल प्रेग्नेंट हैं. वे तीसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. अगर ये खबर आपको भी सुनने को मिले तो शॉक्ड होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ये खबर झूठी है. काजोल की प्रेग्नेंसी को लेकर सामने आ रही खबरें महज अफवाह हैं.

काजोल को लेकर उड़ रहीं झूठी खबरें
काजोल को हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता की ग्रैंड बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया था. यहां काजोल ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आई थीं. एंट्री करते हुए काजोल पैपराजी के कैमरे में कैद हुई थीं. एंट्री पर काजोल को रिसीव करने करण जौहर नजर आए थे. काजोल ने करण को अपना मोबाइल थमाया और फिर पैपराजी को पोज देने लगीं.  काजोल की इस ब्लैक ड्रेस में तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इसके बाद से लोग काजोल के प्रेग्नेंट होने की अटकलें लगाने लगे. 

Advertisement

अनुष्का शर्मा ने छोड़ा अपना प्रोडक्शन हाउस Clean Slate Filmz, भाई को सौंपी पूरी जिम्मेदारी, जानें वजह
 

लोगों ने काजोल को किया ट्रोल

जबकि सच ये है कि काजोल प्रेग्नेंट नहीं हैं. काजोल की इस ड्रेस में उनका टमी फैट फ्लॉन्ट हो रहा था. जिसे देख यूजर्स प्रेग्नेंसी के कयास लगाने लगे. अब यूजर्स के दिमाग में क्या आता है क्या नहीं उसके क्या ही कहने... काजोल की ये तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद लोग उन्हें बॉडी शेम करने लगे. कुछ लोगों ने काजोल के ड्रेसिंग सेंस की भी आलोचना की. एक यूजर ने लिखा- बेबी. दूसरे शख्स ने पूछा- क्या ये प्रेग्नेंट है?  प्रेग्नेंसी की अटकलों पर काजोल के फैंस उन्हें सपोर्ट करते दिखे.

एक यूजर ने लिखा-  मुझे नहीं लगता काजोल प्रेग्नेंट है. दो बच्चों के बाद मेरा टमी भी ऐसा ही हो गया है. मुझे काफी गुस्सा आता है जब लोग मुझे कहते हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं. सीरियसली, ये तो इंसल्ट है. दूसरे शख्स ने काजोल को मोटी कहकर बॉडी शेम भी किया. कई लोग काजोल की प्रेग्नेंसी पर खुश होते नजर आए.

Advertisement

Pathaan के सेट से लीक हुआ Deepika Padukone का बिकिनी लुक, आपने देखा?
 

कहते हैं ना, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. तो आप भी सचेत हो जाइए और इन झूठी बातों पर रिएक्ट ना करें. काजोल मां नहीं बनने वाली हैं. उनके पहले से दो बड़े बड़े बच्चे हैं. बेटा युग और बेटी न्यासा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement