Advertisement

बच्चों और पेरेंट्स संग मंदिरा बेदी ने शेयर की फोटो, जताया आभार

मंदिरा एक मुश्किल फेज से गुजर रही हैं. कुछ समय पहले ही 30 जून को उन्होंने अपने पति को खोया है. मंदिरा के पति राज कौशल का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था. पति के मौत के बाद मंदिरा टूट गई थीं. अब खुद को मजबूती से खड़ा करने की कोशिश कर रही हैं.

फैमिली संग मंदिरा फैमिली संग मंदिरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST
  • मंदिरा बेदी ने शेयर की फोटो
  • फैमिली संग नजर आईं मंदिरा बेदी
  • पति की मौत के बाद खुद को मजबूत बना रहीं मंदिरा

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ फोटो शेयर की है. इस फोटो में अपनी फैमिली के साथ पोज देती दिख रही हैं. उनके दोनों बच्चे वीर और तारा और पेरेंट्स तस्वीर में नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए मंदिरा ने लिखा- केवल प्यार. अपने परिवार के प्रति आभारी हूं. आपके प्यार, सपोर्ट, दया के लिए आभार-प्यार. शुक्रिया. कई स्टार्स ने उनकी इस पोस्ट पर कमेंट किया है. 30 जून को हुआ मंदिरा के पति का निधन

करण जौहर ने किया डेटिंग का खुलासा, बता

Advertisement

बता दें कि मंदिरा एक मुश्किल फेज से गुजर रही हैं. कुछ समय पहले ही 30 जून को उन्होंने अपने पति को खोया है. मंदिरा के पति राज कौशल का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था. पति के मौत के बाद मंदिरा टूट गई थीं. अब खुद को मजबूती से खड़ा करने की कोशिश कर रही हैं. सोशल मीडिया पर भी उन्होंने पति के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं. 

या किसके साथ डेट पर जाएंगे

 

Pornographic content case: राज कुंद्रा के ऑफिस में मिला सर्वर, क्या पोर्न कंटेंट होता था अपलोड? जांच जारी
 

बीते दिनों उन्होंने पति के साथ कुछ फोटोज पोस्ट की थीं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- एक दूसरे को जानते हुए 25 साल. शादी को 23 साल. मंदिरा अपने पति को राजी कहकर बुलाती थी. इंस्टाग्राम पर भी उन्होंने कई पोस्ट में राजी कहकर ही बुलाया है. बता दें कि मंदिरा ने पति राज के निधन के बाद से अपनी इंस्टा प्रोफाइल से फोटो हटाकर उसे ब्लैक आउट कर दिया है.   

Advertisement

मंदिरा की बात करें तो वो फिटनेस फ्रीक हैं. वहीं फिल्मों में मंदिरा प्रभास की मूवी साहो में अहम किरदार निभाती नजर आई थीं. इसके अलावा फिल्म द ताशकंद फाइल्स में भी उन्होंने अहम किरदार निभाया था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement