Advertisement

'सनम तेरी कसम 2' की कहानी तैयार, मावरा को भेजी गई स्क्र‍िप्ट, एक्ट्रेस ने खुद बताया

फिल्म 'सनम तेरी कसम' के सीक्वल के लिए एक्टर हर्षवर्धन ऑफिशियली तैयार माने जा रहे हैं लेकिन मावरा को लेकर सस्पेंस था. मावरा ने सस्पेंस दूर करते हुए कहा कि फिल्म के सीक्वल के लिए फिल्म मेकर्स ने उनसे कॉन्टैक्ट किया है.

'सनम तेरी कसम' फिल्म का पोस्टर 'सनम तेरी कसम' फिल्म का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म  'सनम तेरी कसम' 9 साल बाद री-रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी. हालांकि, यह फिल्म उस वक्त बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. लेकिन दूसरी पारी में फिल्म ने इतिहास रच दिया है. फिल्म की सफलता को देखते हुए फिल्म मेकर्स ने अगले वैलेंटाइन डे पर इसके सीक्वल का भी ऐलान कर दिया है. इस फिल्म के लिए एक्टर हर्षवर्धन ऑफिशियली तैयार माने जा रहे थे पर मावरा को लेकर सस्पेंस था. मावरा ने सस्पेंस दूर करते हुए कहा कि फिल्म के सीक्वल के लिए फिल्म मेकर्स ने उनसे कॉन्टैक्ट किया है.

Advertisement

फिल्म मेकर्स ने किया कॉन्टैक्ट

एक्ट्रेस मावरा होकेन सनम तेरी कसम के सीक्वल पर बात करते हुए कहती हैं, 'फिल्म मेकर्स ने मुझसे इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए कॉन्टैक्ट किया है. हालांकि,मैंने अभी तक स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी है. यह इनबॉक्स में ही रखा है. एक्ट्रेस ने ये तो नहीं क्लियर किया कि वो इस फिल्म के दूसरे पार्ट में काम करेंगी या नहीं. लेकिन उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए दुआ की है.

एक्ट्रेस ने एक और इंटरव्यू में 'सनम तेरी कसम 2' के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की थी. उन्होंने ये भी कहा था फिल्म में अगर मेरी जगह कोई और भी होगा तो मैं उसे पूरा सपोर्ट करुंगी.

मावरा बनना चाहती हैं फिल्म के सीक्वल का हिस्सा

फिल्म की सफलता पर बात करते हुए मावरा कहती हैं, 'इस फिल्म की सफलता का श्रेय फिल्म मेकर्स खासकर दीपक मुकुट को जाता है. उन्होंने कहा मैं दुआ करती हूं कि फिल्म का सीक्वल और भी ज्यादा सक्सेस हो. मुझे खुशी होगी कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बनूंगी, अगर नहीं भी रही तो भी कोई बात नहीं.

Advertisement

अगले वैलेंटाइन पर आएगी फिल्म

एक इंटरव्यू में फिल्म मेकर्स राधिका राव और विनय सप्रू ने कहा था कि फिल्म 'सनम तेरी कसम' की कहानी ही दो पार्ट के लिए लिखा गया था. यही वजह है कि पहले पार्ट में जब फिल्म खत्म होती है तब अंत में सीन को काफी इमोशनल रखा गया है. जहां इंदर पेड़ की ओर चलता है और सरू की आवाज गूंजती है. ऐसा जानबूझकर किया गया था ताकि आगे क्या होने वाला है इसका सस्पेंस बना रहे.

वो आगे कहते हैं 'सनम तेरी कसम' दूसरे पार्ट की कहानी तैयार है और लगभग सारे गाने भी कंप्लीट कर लिए गए हैं. इस वैलेंटाइन डे पर फिल्म को री-रिलीज से मिली सफलता ने फिल्म को अगले साल 2026 में वैलेंटाइन डे पर फिल्म रिलीज करने को इंस्पायर किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement