Advertisement

नीना गुप्ता ने बताया सिंगल मदर होने का दर्द, कई बार बेटी को पालने के लिए करना पड़ा काम

नीना ने कहा- पहले मुझे काम करना पड़ता था ताकि मैं मसाबा को पाल सकूं. मुझे वो काम भी सकरना पड़ता, जिससे मुझे खुशी नहीं मिलती थी. ये ही मेरा मैन फोकस हुआ करता था. नीना ने कहा- पहले मुझे काम करना पड़ता था ताकि मैं मसाबा को पाल सकूं. मुझे वो काम भी करना पड़ता, जिससे मुझे खुशी नहीं मिलती थी. ये ही मेरा मैन फोकस हुआ करता था.

मसाबा और नीना मसाबा और नीना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने करियर में काफी स्ट्रगल किया है. प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ में भी काफी जिम्मेदारियां थी. वो सिंगल मदर थी. अब एक्ट्रेस ने उस वक्त के बारे में बात की है जब उन्हें अपने बेटी को पालने के लिए काम करना पड़ता था.

मसाबा को पालने के लिए करना पड़ता था काम-नीना
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक नीना ने कहा- पहले मुझे काम करना पड़ता था ताकि मैं मसाबा को पाल सकूं. मुझे वो काम भी करना पड़ता, जिससे मुझे खुशी नहीं मिलती थी. ये ही मेरा मैन फोकस हुआ करता था. लेकिन अब, चीजें बदल गई हैं. अब मैं शादीशुदा हूं और मुझे अब पैसों के लिए काम नहीं करना पड़ता. अब मसाबा मुझे काम करने के लिए पुश करती है , जो कि बहुत अच्छा है. अब वो मेरी मां बन गई है, वो मुझे काम करने के लिए जोर डालती है. 
  
बता दें कि नीना सरदार का ग्रैंडसन में नजर आने वाली हैं इस फिल्म में अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत मुख्य रोल में हैं. ये कॉमेडी ड्रामा है. फिल्म नेटफिलिक्स पर रिलीज होगी. इसके अलावा वो फिल्म ग्वालियर (Gwalior) में भी दिखेंगी. वो स्पोर्ट्स ड्रामा 83 में भी हैं. 83 में वो रणवीर सिंह की मां के रोल में हैं.

Advertisement

'रंग के बसंती' एक्टर सिद्धार्थ को मिल रहीं जान से मारने की धमकी, बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं मसाबा की बात करें तो वो सक्सेसफुल फैशन डिजाइन हैं. उन्होंने अफना एक्टिंग डेब्यू भी कर लिया है. वो सेमी फिक्शनल सीरीज मसाबा मसाबा में नजर आईं. 

राखी सावंत की कंगना से अपील- आपके पास करोड़ों रुपये हैं, ऑक्सीज़न खरीदकर देश की सेवा करें

मालूम हो कि मसाबा, नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं. नीना विवियन के साथ रिलेशनश‍िप में थीं. हालांकि, दोनों ने कभी शादी नहीं की. नीना ने बेटी मसाबा को अकेले पालने का निर्णय लिया था. 2008 में नीना ने व‍िवेक मेहरा से शादी कर ली.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement