Advertisement

'ना कोई बॉयफ्रेंड था-ना पति था', नीना गुप्ता ने बताया किसके सहारे बीता अकेलापन

एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता से पूछा गया था कि क्या उन्होंने इतने सालों में कभी अकेलेपन को महसूस नहीं किया. जवाब में नीना ने कहा- अक्सर ही.

नीना गुप्ता नीना गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी जिंदगी से जुड़ी अहम बातों को अक्सर बयां करती हैं. अब नीना गुप्ता ने अकेलेपन को लेकर बात की है. नीना ने कहा है उन्होंने अपनी लाइफ में अक्सर अकेलेपन का सामना किया. ये इसलिए भी क्योंकि लंबे समय तक उनका ना कोई बॉयफ्रेंड था ना ही उनका पति था.

अकेलेपन का कई बार किया सामना- नीना गुप्ता
एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता से पूछा गया था कि क्या उन्होंने इतने सालों में कभी अकेलेपन को महसूस नहीं किया. जवाब में नीना ने कहा- अक्सर ही. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अपने अकेलेपन से लड़ पाई थी क्योंकि मैंने अतीत में जीना नहीं चुना. नीना ने कहा कि उन्होंने तब अकेलापन महसूस किया जब उन्हें काम के दौरान अपमानित किया गया. 

Advertisement

कश्मीरा शाह ने मोनोकिनी में शेयर की फोटो, बोलीं- न किसी बात का गिला, न शि‍कवा


सोनू सूद ने पूछा सवाल, जो इंजेक्शन मिल नहीं रहे, डॉक्टर्स उसे मरीजों को लिखते क्यों हैं?
 

नीना गुप्ता ने बताया कि उनके पिता उनके बॉयफ्रेंड थे. मालूम हो, नीना गुप्ता वेस्ट इंडीज के पूर्व खिलाड़ी विव रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में रही थीं. इस रिश्ते से उनके एक बेटी मसाबा गुप्ता है. नीना ने मसाबा को बिन शादी के जन्म दिया था. उस दौर में नीना का ये फैसला काफी चुनौतीपूर्ण था. नीना और विव रिचर्ड्स ने कभी शादी नहीं की. नीना ने बाद में विवेक मेहरा से शादी की.

नीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म सरदार का ग्रैंडसन रिलीज हुई है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. इसमें लीड रोल में अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह हैं. नीना को उनकी एक्टिंग के लिए खूब तारीफें भी मिल रही हैं. इस मूवी को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. नीना की आने वाली फिल्मों में कबीर खान की 83 और डायल 100 शामिल हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement