Advertisement

कोरोना को मात दे वापस शूटिंग पर लौटीं नीतू कपूर, शेयर किया वीडियो

नीतू कपूर सेट पर वापस लौट चुकी हैं और उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि सुबह 8 बजे कोहरों के बीच एक्ट्रेस शूटिंग सेट पर मौजूद हैं.

नीतू कपूर नीतू कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

एक्ट्रेस नीतू कपूर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद से रेस्ट पर थीं. अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हो गई हैं और खुशी की बात तो ये है कि उन्होंने फिल्म जुग जुग जियो के सेट पर फिर से वापसी भी कर दी है. नीतू कपूर सेट पर वापस लौट चुकी हैं और उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि सुबह 8 बजे कोहरे के बीच एक्ट्रेस शूटिंग सेट पर मौजूद हैं.  

Advertisement

इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर किए गए वीडियो की बात करें तो इसमें वे गांव की ओर जाती नजर आ रही हैं. वे चंडीगढ़ में हैं और रविवार के दिन भी 6 डिग्री न्यूतम तापमान में सुबह 8 बजे शूटिंग के लिए निकली हैं. इस उम्र में एक्ट्रेस द्वारा ये डेडिकेशन वाकई में काबिल-ए-तारीफ.  बता दें कि 62 वर्षीय एक्ट्रेस नीतू कुछ समय पहले जुग जुग जियो की कास्ट के उन लोगों में शामिल थीं जो कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. उनके अलावा एक्टर वरुण धवन भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. नीतू के साथ वरुण ने भी शूटिंग सेट पर वापसी कर ली है.

देखें: आजतक LIVE TV

बच्चों के कहने पर फिल्मों में की वापसी

बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस अपने हसबेंड ऋषि कपूर के गुजर जाने से बहुत दुखी थीं और अपने बच्चों रणबीर और रिद्धिमा के कहने पर उन्होंने फिल्मों में वापसी की. मगर दुर्भाग्यवश शूटिंग के बीच में ही वे कोरोना संक्रमित हो गईं. अब एक्ट्रेस कुछ समय आराम कर लेने के बाद फिर से वर्किंग मोड में आ गई हैं.  फिल्म जुग जुग जियो की बात करें तो इसका निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं. फिल्म में नीतू और वरुण के अलावा अनिल कपूर और कियारा आडवाणी भी अहम रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले हो रहा है. फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement