Advertisement

सिर पर मारा, फोन छीनकर भागे बदमाश, सदमे में अभिषेक बच्चन की ऑन स्क्रीन वाइफ निकिता दत्ता

उन्होंने लिखा- 'कल मेरे साथ एक हादसा हुआ जो ट्रॉमैट‍िक था, मेरे पूरे 24 घंटे बहुत खराब रहे. मैं शाम लगभग 7:45 बजे बांद्रा के 14 रोड पर टहल रही थी. अचानक दो लोग मेरे पीछे से बाइक में आए, सिर पर मारा, जिससे मैं थोड़ी देर के लिए सुन्न पड़ गई और पीछे बैठे शख्स ने मेरा फोन हाथ से छीन लिया.'

न‍िक‍िता दत्ता न‍िक‍िता दत्ता
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • बदमाशों ने छीना न‍िक‍िता दत्ता का फोन
  • घटना के बाद सदमे में एक्ट्रेस
  • अभ‍िषेक-शाह‍िद संग कर चुकी हैं काम

एक्ट्रेस न‍िकिता दत्ता ने बिग बुल और कबीर सिंह जैसी फिल्मों में अपने अभ‍िनय से अलग पहचान बना ली है. एक्ट्रेस के साथ हाल ही में मुंबई की सड़कों पर एक ऐसी घटना हुई जिसने उन्हें हिला कर रख दिया. सहमी न‍िक‍िता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर अपने साथ हुई इस हादसे के बारे में बताया है और लोगों को भी सावधान रहने की नसीहत दी है. 

Advertisement

उन्होंने लिखा- 'कल मेरे साथ एक हादसा हुआ जो ट्रॉमैट‍िक था, मेरे पूरे 24 घंटे बहुत खराब रहे. मैं शाम लगभग 7:45 बजे बांद्रा के 14 रोड पर टहल रही थी. अचानक दो लोग मेरे पीछे से बाइक में आए, सिर पर मारा, जिससे मैं थोड़ी देर के लिए सुन्न पड़ गई और पीछे बैठे शख्स ने मेरा फोन हाथ से छीन लिया. इस पूरी घअना के समय वे चलती गाड़ी में थे. तो इससे पहले कि मैं कुछ कर पाती वे भाग गए.'

जब शाहरुख खान ने बताया बहन का हाल, वो जिंदा होकर भी जिंदा नहीं थीं, DDLJ का रोमांटिक गाना दर्द में किया शूट

'3-4 सेकेंड के लिए मैं शॉक में थी कि आख‍िर हुआ क्या. फिर मैं बाइक के पीछे दौड़ी लेक‍िन वे तब तक दूर निकल गए थे. वहां आसपास के दूसरे लोगों ने मेरी मदद की. एक बाइक वाले ने उन बदमाशों का पीछा भी किया पर ये सब इतनी जल्दी हुआ कि वे निकल चुके थे. बेबसी और गुस्से में उस घटना ने मुझे पैन‍िक अटैक दे ही दिया था.'

Advertisement

जब गौहर को पड़ा थप्पड़, करीना की ड्रेस की टूटी बेल्ट, एक्ट्रेस के Oops मोमेंट

घटना के बाद खूब रोईं न‍िक‍िता 

'लेक‍िन खुशक‍िस्मती से जब मैं रोए जा रही थी तब कुछ लोगों ने मुझे शांत कराया और पानी पिलाया. बाद में मैंने बांद्रा पुलिस थाने में श‍िकायत दर्ज की. ये मैसेज जागरुकता के लिए लिख रही हूं. उम्मीद करती हूं कि इस तरह की घटना किसी के साथ ना हो, और किसी को भी अपनी मेहनत की कमाई इस तरह बिना किसी गलती के गंवाना ना पड़े.'

इन फिल्मों में किया काम 

न‍िक‍िता के साथ जो हुआ वह काफी बुरा था. उनके इस पोस्ट पर अभ‍िषेक बच्चन ने भी उन्हें अपना ख्याल रखने को कहा है. न‍िक‍िता ने बिग बुल में अभ‍िषेक बच्चन की ऑन-स्क्रीन वाइफ का किरदार निभाया था. वे कबीर सिंह फिल्म में जिया शर्मा के कैमियो रोल में नजर आईं थी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement