Advertisement

साइना नेहवाल की बायोपिक से परिणीति चोपड़ा का लुक आया सामने, वायरल

साइना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरे जैसी परिणीति चोपड़ा.😍 #sainamovie 👍👍. फोटो में परिणीति के लुक की बात करें तो वो छोटे बालों में हेयरबैंड लगाए दिख रही हैं. चेहरे पर वो खेल का जुनून साफ देखने को मिल रहा है.

परिणीति चोपड़ा परिणीति चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बैडमिंटन प्लेअर साइना नेहवाल की बायोपिक में नजर आने वाली हैं. अब फिल्म से साइना का एक लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साइना नेहवाल ने भी परिणीति का ये लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फोटो शेयर कर उन्होंने परिणीति को अपने जैसा बताया.

साइना के लुक में परिणीति
साइना ने लिखा- मेरे जैसी परिणीति चोपड़ा.😍 #sainamovie 👍👍. फोटो में परिणीति के लुक की बात करें तो वो छोटे बालों में हेयरबैंड लगाए दिख रही हैं. चेहरे पर वो खेल का जुनून साफ देखने को मिल रहा है. परिणीति का फेशियल एक्सप्रेशन बहुत कुछ बयां कर रहा है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  

कड़ी मेहनत कर रहीं परिणीति
बता दें कि परिणीति चोपड़ा, साइना नेहवाल के किरदार में ढलने की पूरी कोशिश कर रही हैं. उन्होंने बैडमिंटन की ट्रेनिंग लेने के अलावा साइना की जिंदगी के बारे में जानने की कोशिश की है. वो साइना से मिलती रहती हैं. साइना नेहवाल की बायोपिक में इससे पहले श्रद्धा कपूर को लिया गया था. लेकिन बाद में श्रद्धा की जगह ये फिल्म परिणीति चोपड़ा की झोली में आ गिरी. 

ये है अपकमिंग प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट पर परिणीति चोपड़ा, केसरी में नजर आई थीं. फिल्म में अक्षय कुमार संग उनकी केमिस्ट्री देखने को मिली. हालांकि, ये फिल्म पूरी तरह से अक्षय कुमार की थी. परिणीति का रोल इसमें बहुत कम था.  अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो परिणीति चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन के हिंदी रीमेक में नजर आएंगी. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement