Advertisement

LIVE: अनुराग कश्यप के खिलाफ आज FIR दर्ज कराएंगी पायल, लगाए यौन शोषण के आरोप

पायल घोष पुलिस थाने में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के अलावा एनसीडब्ल्यू के समक्ष भी शिकायत दर्ज कराएंगी. पायल ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.

अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. पायल आज यानी मंगलवार को अनुराग कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगी.

पायल सोमवार को भी मुंबई के ओशिवारा थाने में अनुराग के खिलाफ केस दर्ज कराने गई थीं. लेकिन पायल का बयान दर्ज करने के लिए थाने में कोई महिला अधिकारी नहीं थीं, इसलिए पायल आधी रात को बिना शिकायत दर्ज कराए घर वापस लौट गई थीं. इस बारे में पायल के वकील नितिन सतपूते ने आजतक से कहा था, "बयान दर्ज करने के लिए कोई महिला अधिकारी नहीं थी. पुलिस स्टेशन का क्षेत्राधिकार भी तय नहीं हो पा रहा था क्योंकि घटना वर्सोवा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई थी."
    
पायल थाने में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के अलावा एनसीडब्ल्यू के समक्ष भी शिकायत दर्ज कराएंगी.

Advertisement

अनुराग कश्यप पर बंटा बॉलीवुड

पायल के आरोपों को लेकर बॉलीवुड दो खेमों में बंट गया है. कई सेलेब्स ने पायल के अनुराग पर लगाए गए आरोपों की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं. वहीं अनुराग कश्यप के सपोर्ट में भी कुछ सितारे आए हैं. अनुराग कश्यप ने पायल के आरोपों को बेबुनियाद और गलत बताया है. 

पायल ने सुनाई अपनी आपबीती
पायल ने आजतक को अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा था- अनुराग ने मुझे अपने घर बुलाया. मैं उनके कंप्यूटर रूम में बैठी. फिर वो मुझे दूसरे रूम में लेकर गए, जहां पर कैसेट्स थे, एक लाइब्रेरी थी वो. बुक्स थीं वहां, एक सोफे था, एक टीवी था. मैं वहां बैठी फिर उन्होंने कुछ ऐसा फिल्म चला दिया और उसके बाद चीजें ठीक नहीं रहीं. मैं असहज महसूस कर रही थी तो उन्होंने बताया कि उन्होंने किन एक्ट्रेसेज को लॉन्च किया है. उन्होंने कहा कि वो एक्ट्रेसेज उनके साथ कूल हैं. उन्होंने बताया माही गिल, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी.

Advertisement

पायल ने कहा था- अनुराग ने मुझे ये भी बताया कि मेरे साथ बहुत सारी लड़कियों का संबंध रह चुका है, 200 से भी ज्यादा. और वो बहुत गर्व के साथ बोल रहे थे. मुझे भी मनाने की कोशिश कर रहे थे तो मैंने उससे विनती की कि सर मैं आपसे बाद में मिलती हूं, आज मुझे जाना ही पड़ेगा. उसके बाद से फिर धीरे-धीरे मैंने उनसे बात करना बंद कर दिया. मैं उन्हें ट्विटर पर फॉलो करती थी, फिर वो भी छोड़ दिया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement