Advertisement

एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर हुई चोरी, डायमंड नेकलेस-कैश चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

मुंबई की खार पुलिस ने पूनम ढिल्लों के मुंबई के खार स्थित घर से लगभग 1 लाख रुपये के डायमंड नेकलेस, 35,000 हजार रुपये कैश और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी करने के आरोप में शख्स को गिरफ्तार किया है. पूनम के बेटे अनमोल जब दुबई से लौटे तो उन्हें कुछ सामान गायब मिला.

पूुनम ढिल्लों पूुनम ढिल्लों
दीपेश त्रिपाठी
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर चोरी का मामला सामने आया है. लेकिन राहत की बात ये है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शख्स का नाम समीर अंसारी है. 

पूनम के घर चोरी करने वाला गिरफ्तार
मुंबई की खार पुलिस ने पूनम ढिल्लों के मुंबई के खार स्थित घर से लगभग 1 लाख रुपये के डायमंड नेकलेस, 35,000 हजार रुपये कैश और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी करने के आरोप में शख्स को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूनम के घर में पेंटिंग का काम चल रहा था. 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक शख्स इसी फ्लैट में पेंटिंग का काम कर रहा था. इसी दौरान आरोपी ने मौके का फायदा उठाया और अलमारी खुली देखकर वहां से कीमती सामान को चुरा लिया. 

Advertisement

पूनम ज्यादातर जुहू में रहती हैं. वहीं उनका बेटा अनमोल खार स्थित घर में रहता है. कभी-कभी वो बेटे के घर रुका करती हैं. सामने आया है कि आरोपी ने पूनम के घर से चुराया कुछ कैश पार्टी करने में खर्च कर दिया है. पूनम के बेटे अनमोल जब दुबई से लौटे तो उन्हें कुछ सामान गायब मिला. अनमोल ने पुलिस में तुरंत शिकायत की और तब जाकर अंसारी के घर में डाका डालने की बात सामने आई.

हीरोइन बनी पूनम की बेटी

वर्कफ्रंट पर, पूनम को पिछली बार फिल्म 'जय मम्मी दी' में देखा गया था. इसमें उनके साथ सोनाली सहगल और सनी सिंह भी नजर आए थे. पूनम अपने दौर की बड़ी अदाकारा रही हैं. उन्होंने फिल्म पत्थर के इंसान, जय शिव शंकर, रमैया वस्तावैया, बंटवारा में काम किया है. पूनम के दो बच्चे हैं. उनकी बेटी पलोमा ने फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म दोनों से डेब्यू किया था. इसमें उनके अपोजिट सनी देओल के बेटे राजवीर थे. फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और ये बुरी तरह पिटी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement