Advertisement

एक्ट्रेस सृष्टि जैन का खुलासा, शो हिट कराने के लिए सोशल मीडिया पर करना पड़ता है पोस्ट

हमारी वाली गुड न्यूज शो फेम सृष्टि जैन ने सोशल मीडिया को कुछ वक्त के लिए अलविदा कहा है. ऐसे में सृष्टि ने यह भी बताया है कि किस कदर एक्ट्रेस पर सोशल मीडिया में एक्टिव होने और ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर्स बढ़ाने का प्रेशर बनाया जाता है.

सृष्टि जैन सृष्टि जैन
नेहा वर्मा
  • मुंबई ,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST
  • सृष्टि जैन आखिर क्यों परेशान है सोशल मीडिया से
  • हमारी वाली गुड न्यूज एक्ट्रेस सृष्टि जैन ने बताई सोशल मीडिया की सच्चाई

हमारी वाली गुड न्यूज शो फेम सृष्टि जैन ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट फैंस को हैरान कर दिया था. दरअसल सृष्टि ने अपने पोस्ट पर लिखा है कि वे कुछ वक्त से लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं ताकि वे खुद को डिटॉक्स कर सकें. 

साथ ही सृष्टि ये भी लिखती हैं कि वे जल्द ही वापसी करेंगी और लोगों को हैरान कर देंगी. आजतक से बातचीत के दौरान सृष्टि ने बताया, मैं बिलकुल ठीक हूं लेकिन कभी-कभी सोशल मीडिया की अति से परेशान हो जाती हूं. जब मैंने करियर की शुरुआत की थी, तो उस वक्त माहौल कुछ और था लेकिन अब बिलकुल ही अलग हो चुका है. 

Advertisement

इस वेब सीरीज में नजर आएंगी मोनालिसा, इंस्टाग्राम पर शेयर किया नया लुक

अब चॉइस नहीं मजबूरी है

सृष्टि बताती हैं, पहले सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म था, जहां आप केवल अपने विचार पेश कर सकते थे, वो आपकी चॉइस हुआ करती थी लेकिन अब चीजें जरूरी सी हो गई हैं. यह बात अच्छी है कि बहुत लोगों ने सोशल मीडिया से अपना करियर बनाया है और पैसे भी कमा रहे हैं लेकिन अब ऐक्टर के तौर पर आप पर इतना प्रेशर डाला जाता है जिसकी कोई हद नहीं. 

फॉलोअर्स कम होने की वजह से हुई रिजेक्ट 

सृष्टि कहती हैं, बुरा लगता है, जब एक्टर का चयन ऑडिशन व एक्टिंग स्किल के बजाय उसके फॉलोवर्स के आधार पर किया जाता है. मेरे साथ कई ऐसे किस्से रहे हैं, जब मेरा ऑडिशन बेहतरीन जाने के बावजूद मुझसे मेरे सोशल हैंडल की जानकारी ली गई है. ऑडिशन के बाद कास्टिंग वाले सोशल मीडिया की इंफोर्मेशन लेते हैं ताकि आपकी पॉपुलैरिटी के अनुसार आपको साइन किया जाए. मैं बचपन से एक्टिंग में हूं और मेरी एक्टिंग पर कोई सवाल उठा नहीं सकता लेकिन टैलेंट होने के बावजूद उन लोगों के सामने  प्रोजेक्ट खोना,जो सोशल मीडिया स्टार हैं, बुरा  लगता है.

Advertisement

रियल लाइफ में शानदार डांसर हैं 'टीवी के कृष्ण' सुमेध, डांस इंडिया डांस के रह चुके कंटेंस्टेंट

एजेंसी ने मुझे अप्रोच किया है

अपने सोशल अकाउंट को लेकर सृष्टि कहती हैं, सोशल मीडिया पर मेरे ब्लू टिक होने के बावजूद फॉलोअर्स कम हैं. हालांकि मैं उनसे संतुष्ट हूं लेकिन एजेंसी और टैलेंट मैनेजमेंट को इससे दिक्कत होती है. कई एजेंसियां मुझे अप्रोच करती हैं और कहती हैं कि आप अपना सोशल अकाउंट रिवाइव करना चाहती हैं. हम एक्टर्स ने ही यह बनाया है. हमने बिना वजह जिम व एयरपोर्ट लुक को ट्रेंड पर कर दिया है. अंदर से हम भले हीं कितने डिसटर्ब हों लेकिन सोशल मीडिया पर हमारी खुशहाली वाली तस्वीरें जरूर पोस्ट होनी चाहिए. 

फोटोशूट अपलोड करने का होता है प्रेशर

सृष्टि ने बताया, मुझे अच्छा लगता है कि लोग मेरे काम को पसंद करते हैं और मुझसे आकर काम की बात करते हैं, बजाय मेरे सोशल मीडिया फॉलोइंग की. मुझे इस तरह के अटेंशन पसंद है लेकिन यह कतई बर्दाश्त नहीं कि मेरा काम इसलिए बेहतर नहीं है क्योंकि मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हूं. आए दिन फोटोशूट करवाने का प्रेशर वर्ना आपकी पहुंच कम हो जाएगी, आपको आगे प्रोजेक्ट्स नहीं मिलेंगे. 

चैनल व प्रोडक्शन हाउस से भी बनाया जाता है दबाव 

Advertisement

सेट पर भी सृष्टि इसका खामियाजा भुगत चुकी हैं. सृष्टि ने कहा, आजकल एक एक्टर को सोशल मीडिया पर एक्टिव होने का दबाव चैनल व प्रोडक्शन हाउस द्वारा भी बनाया जाता है. अगर मैं किसी टीवी शो का हिस्सा हूं, तो मुझसे कहा जाता है कि शो के पीछे वाली तस्वीर व वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर करूं. इतना ही नहीं शो के गेटअप पर रहकर रील्स बनाऊं. ऐसे में कई बार हम एक्टर्स पर इसका दबाव भी बनाया जाता है. कई बार मूड बिलकुल भी नहीं होता है लेकिन आपके क्रिएटिव ने कहा है, तो आपको करना है. इतना ही नहीं कई बार सेट पर आपके साथ कम फॉलोवर्स होने की वजह से दोयम दर्जे का व्यवहार किया जाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement