Advertisement

Adah Sharma ने Windsor Castle के गार्ड के सामने किया डांस, यूजर्स बोले- बेवकूफ लड़की

वीडियो में अदा शर्मा इंग्लैंड के विंडसर कासल के बाहर खड़े गार्ड के सामने नाच रही हैं. यह गार्ड एकदम तैनात खड़ा है. उनके बगल में खड़े होकर अदा, फिल्म 'हंसी तो फंसी' का गाना शेक इट लाइक शम्मी गाते हुए नाच रही हैं. गार्ड अदा शर्मा की तरफ एक बार देखता तक नहीं है. इसके बाद वह अचानक अपनी पोजीशन बदलता है और वहां से चला जाता है. यह देख अदा शर्मा डर जाती हैं और एकदम चुपचाप वहां से निकल लेती हैं. 

अदा शर्मा अदा शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST
  • अदा शर्मा ने गार्ड के सामने किया डांस 
  • यूजर्स ने कहा- बेवकूफ लड़की
  • इंग्लैंड में हैं अदा शर्मा

कमांडो फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा को अपने मस्तीभरे अंदाज और अजब-गजब फैशन सेंस के लिए जाना जाता है. अदा शर्मा इंस्टाग्राम पर अक्सर मजेदार वीडियो शेयर करती हैं. हालांकि ऐसे में कई बार उन्हें ट्रोल का सामना भी करना पड़ता है. अब अदा शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में अदा, इंग्लैंड के एक गार्ड के सामने डांस करती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

अदा शर्मा ने गार्ड के सामने किया डांस 

वीडियो में अदा शर्मा इंग्लैंड के विंडसर कासल के बाहर खड़े गार्ड के सामने नाच रही हैं. यह गार्ड एकदम तैनात खड़ा है. उनके बगल में खड़े होकर अदा, फिल्म 'हंसी तो फंसी' का गाना शेक इट लाइक शम्मी गाते हुए नाच रही हैं. गार्ड अदा शर्मा की तरफ एक बार देखता तक नहीं है. इसके बाद वह अचानक अपनी पोजीशन बदलता है और वहां से चला जाता है. यह देख अदा शर्मा डर जाती हैं और एकदम चुपचाप वहां से निकल लेती हैं. 

बच्चे के साथ Nick Jonas की तस्वीर, क्या ये है Priyanka Chopra की बेटी? जानें सच

यूजर्स को नहीं पसंद आई अदा की ये अदा 

अदा शर्मा का यह वीडियो काफी मजेदार है. लेकिन उनका यूं गार्ड को तंग करना सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में अदा शर्मा को बेवकूफ बताया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'यह सही में खराब बात है. यह फनी नहीं है. उनका मजाक नहीं बनाना चाहिए. थोड़ी तो तमीज रखिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ऐसे ही लोगों की वजह से भारतीयों को विदेश में बेवकूफ समझा जाता है.' एक और यूजर ने लिखा, 'ये कितनी बेवकूफ है.'

Advertisement

बॉलीवुड में आने वाली इन पांच बड़ी फिल्मों का क्या होगा अंजाम? ट्रेड एक्सपर्ट्स ने बताया

अदा शर्मा के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें फिल्म 'कमांडो' के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म 'हंसी तो फंसी' में भी काम किया था. अदा तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. पिछली बार उन्हें शॉर्ट फिल्म चूहा बिल्ली में देखा गया था. अदा शर्मा अपने हटके फैशन सेंस से सुर्खियां बटोरती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement