Advertisement

अदा शर्मा ने पहनी घास से बनी चप्पल, फोटोज देखकर यूजर्स हुए इम्प्रेस

अदा शर्मा बहुत ही फंकी ग्रीन ग्रास स्लिपर्स पहने एयरपोर्ट पर नजर आईं. उनके फैंस का कहना है कि ये चप्पलें पर्यावरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर जोर देती है. अपनी मौलिकता और पारदर्शी व्यक्तित्व के लिए जानी जाने वाली अदा शर्मा का फैशन सेंस काफी बढ़िया है.

अदा शर्मा अदा शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

फिल्म 'द केरल स्टोरी' की एक्ट्रेस अदा शर्मा सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि अपने अनोखे फैशन स्टेटमेंट के लिए भी सुर्खियों में रहती है. हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर अदा ने एक सिम्पल सफेद कुर्ती और आसमानी रंग की पेंट पहनी थी. इस सिंपल लुक में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही थीं. हालांकि एक्ट्रेस के इस लुक में जिस चीज ने सोशल मीडिया यूजर्स का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो थी उनकी घास वाली चप्पलें. 

Advertisement

अदा ने पहनी घास वाली चप्पल

अदा शर्मा बहुत ही फंकी ग्रीन ग्रास स्लिपर्स पहने एयरपोर्ट पर नजर आईं. उनके फैंस का कहना है कि ये चप्पलें पर्यावरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर जोर देती है. अपनी मौलिकता और पारदर्शी व्यक्तित्व के लिए जानी जाने वाली अदा शर्मा का फैशन सेंस काफी बढ़िया है. इसे वो अपने सबसे जुदा स्टाइल से दर्शाती भी है. घास वाली चप्पल पहने हुए उनके कई वीडियो भी वायरल हो गए हैं. इन्हें देख यूजर्स ने पर्यावरण के अनुकूल फैशन को बढ़ावा देने के लिए उनकी सराहना की है.

अदा शर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत हॉरर फिल्म '1920' से की थी. इसके बाद उन्हें 'फिर', 'हंसी तो फंसी', 'कमांडो 2' और सेल्फी जैसी फिल्मों में देखा गया. हालांकि 'द केरल स्टोरी' में अपने काम से उन्हें पहचान मिली. हिंदी के साथ-साथ अदा शर्मा ने तमिल और तेलुगू सिनेमा में भी काम किया है.

Advertisement

इन प्रोजेक्ट्स में आएंगी नजर

अदा शर्मा को पिछली बार फिल्म 'द केरल स्टोरी' में देखा गया था. इसकी सफलता को एक्ट्रेस ने एन्जॉय किया. तब से उनकी किस्मत चमक रही हैं. उनकी अगली फिल्म 'बस्तर - द नक्सल स्टोरी' है. ये 15 मार्च, 2024 को रिलीज होने वाली है. फैंस इस फिल्म को लेकर काफी बेताब है.  

फिल्म में अदा शर्मा को अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा. वो एक सैनिक की भूमिका में नजर आएगी. इसके  अदा शर्मा, सुनील ग्रोवर की फेमस सीरीज 'सनफ्लावर' के सीजन 2 में काम कर रही हैं. उन्हें पहली बार कॉमेडी अवतार में देखा जाने वाले है. इसे लेकर भी फैंस के बीच उत्साह है. अब देखना होगा कि बड़े पर्दे और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अदा अपनी अदा कैसे दिखाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement